live
S M L

उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान BJP के साथ थे, हैं और रहेंगे, सभी मिलकर लड़ेंगे चुनाव: अश्विनी चौबे

बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. इन सबका झुनझुना रखा रह जाएगा

Updated On: Oct 28, 2018 11:36 AM IST

FP Staff

0
उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान BJP के साथ थे, हैं और रहेंगे, सभी मिलकर लड़ेंगे चुनाव: अश्विनी चौबे

बिहार के बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बीजेपी- जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) बिहार में बराबर सीटों पर लड़ेंगी, साथ ही आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) और एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) को भी पूरा सम्मान मिलेगा. बीजेपी किसी भी सहयोगी के मान-सम्मान में कमी नहीं रखेगी. मुझे विश्वास है कि किसी भी सहयोगी को कोई शिकवा-शिकायत नहीं रहेगी.

न्यूज18 हिंदी से विशेष बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा, 'अगले दो तीन दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान बीजेपी के साथ थे, हैं और रहेंगे. 2019 के चुनाव में बिहार नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का काम करेगा. सभी सीटों पर हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. आरजेडी और कांग्रेस के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. इन सबका झुनझुना रखा रह जाएगा.'

विपक्ष पर साधा निशाना

चौबे ने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सारे पहलुओं पर विचार करने के बाद ही शीट शेयरिंग पर आगे बढ़ने का काम किया है. आरजेडी-कांग्रेस का ‘महाठगबंधन’ न बिहार में चलने वाला है और न ही देश में. ये लोग बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.'

'कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जनता में यह दिखा रही हैं कि हम अभी जिंदा हैं लेकिन असल में ये सब ऑक्सीजन पर चल रहे हैं. विपक्ष कन्हैया जैसे लोगों को बिहार में अपना मॉडल बना रहा है तो उसका भगवान ही मालिक है. जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.'

'मुस्लिम भाई श्रीराम को भगवान माने न माने, महापुरुष मानते हैं'

चौबे ने कहा, 'राम मंदिर का केस अभी सुप्रीम कोर्ट में है. हम तो चाहते हैं कि अदालत इस मामले में जल्द निर्णय ले. पूरे देश की भावना है कि मंदिर बन जाए. न केवल हिंदू बल्कि अब तो अधिकांश मुस्लिम भाइयों की भी यही भावना है. विवाद वाली जगह पर मस्जिद नहीं बन सकती, ये मुस्लिम भाई कहते हैं.'

'वे श्रीराम को भगवान के रूप में माने न माने लेकिन महापुरुष मानते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि सब लोग मिलकर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाने का काम पूरा करेंगे. चाहे कानून से हो, कोर्ट से हो या फिर आपसी सहमति से. यही जनता की भावना है.'

(न्यूज 18 के लिए ओम प्रकाश की रिपोर्ट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi