live
S M L

मायावती से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी- हमारी मोदीजी से दुश्मनी नहीं, ये लड़ाई BJP-RSS से है

लखनऊ में मायावती के आवास पर तेजस्वी ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने 10 फीसद आरक्षण के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

Updated On: Jan 14, 2019 09:50 AM IST

FP Staff

0
मायावती से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी- हमारी मोदीजी से दुश्मनी नहीं, ये लड़ाई BJP-RSS से है

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार को बीएसपी प्रमुख मायावती से मिलने पहुंचे. उनकी इस मुलाकात को 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. न्यूज18 इंडिया के मुताबिक, लखनऊ में मायावती के आवास पर तेजस्वी ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने 10 फीसद आरक्षण के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ऐसा माहौल है जहां वह बाबा साहब के संविधान को खत्म कर नागपुर का कानून लागू करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, 'ये विचारधारा की लड़ाई है, हमारी मोदी जी से निजी दुश्मनी नहीं है और न ही हम उन्हें हराना चाहते हैं. हमने हमेशा से बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. हम देश का संविधान बचाना चाहते हैं.' तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. यूपी में एसपी-बीएसपी का गठबंधन सारी सीटें जीतेगा.

हाल ही में एसपी-बीएसपी ने अपने गठबंधन का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि इस गठबंधन में आरजेडी को भी दिलचस्पी है. और इसी के चलते तेजस्वी मायावती से मिलने लखनऊ पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी एसपी-बीएसपी गठबंधन को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में आरजेडी का लक्ष्य भी बीजेपी को मात देना है. ऐसे में बिहार में भी तेजस्वी मजबूती के साथ बीजेपी का सामना करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi