live
S M L

चाहता हूं BJP की जीत हो, नरेंद्र मोदी फिर बनें PM: राज्यपाल कल्याण सिंह

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि हम सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए हम जरूर चाहेंगे कि बीजेपी विजयी हो और केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें

Updated On: Mar 25, 2019 12:34 PM IST

FP Staff

0
चाहता हूं BJP की जीत हो, नरेंद्र मोदी फिर बनें PM: राज्यपाल कल्याण सिंह

चुनावी माहौल में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने एक राजनीतिक बयान दिया है. उनके इस बयान पर आने वाले समय में विवाद गहरा सकता है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कल्याण सिंह ने कहा था, 'हम सभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता हैं. हम सभी बीजेपी की जीत चाहते हैं. हम सभी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें. यह हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है.

दरअसल बीजेपी ने अलीगढ़ से मौजूदा सांसद सतीश गौतम को चुनाव में फिर टिकट दिया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. शनिवार को जब कल्याण सिंह अलीगढ़ के दौरे पर थे तो उनकी मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सतीश गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसपर गर्वनर कल्याण सिंह ने उन्हें समझाने-बुझाने वाले अंदाज में कहा कि पार्टी ने जो निर्णय कर दिया है, उसका उन्हें सम्मान करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए.

कल्याण सिंह ने कहा कि हम सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए हम जरूर चाहेंगे कि बीजेपी विजयी हो और केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें.

बता दें कि कल्याण सिंह पूर्व में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं. मगर 2014 में उन्हें केंद्र सरकार ने राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया था. राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है. वो किसी पार्टी या संगठन का नहीं होता है. ऐसे में राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए कल्याण सिंह का सार्वजनिक रूप से खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताना और पार्टी की जीत की बात कहना कहां तक उचित है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi