live
S M L

लोकसभा चुनाव से पहले 7 पार्टियों ने मान्यता के लिए चुनाव आयोग को दी अर्जी

भारतीय विकास दल यूनाइटेड, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी, नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी, पूर्वांचल नवनिर्माण पार्टी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी, सकाल जानुला पार्टी और स्वतंत्र पार्टी (जन) ने पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दिया है

Updated On: Jan 09, 2019 10:38 AM IST

FP Staff

0
लोकसभा चुनाव से पहले 7 पार्टियों ने मान्यता के लिए चुनाव आयोग को दी अर्जी

लोकसभा चुनाव होने में अब 100 दिन से भी कम समय शेष है. कम से कम 7 राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करने का अनुरोध किया है. आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

भारतीय विकास दल यूनाइटेड, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी, नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी, पूर्वांचल नवनिर्माण पार्टी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी, सकाल जानुला पार्टी और स्वतंत्र पार्टी (जन) ने पंजीकरण के लिए आवेदन दिया है.

चुनाव आयोग ने नवंबर 2018 में अंतिम बार 22 राजनीतिक दलों को पंजीकृत किया था.

बता दें कि वर्तमान में देश में 1900 से ज्यादा पंजीकृत राजनीतिक दल हैं. लेकिन इसमें से कुछ को ही चुनाव आयोग ने मान्यता दी है. मान्यता प्राप्त कुल दलों में 7 राष्ट्रीय दल हैं जबकि 59 राज्य स्तर के दल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi