live
S M L

Lok Sabha Election 2019: SP-BSP ने तय किया, कौन-किस सीट से लड़ेगा चुनाव

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक बयान में 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटें एसपी को जबकि 38 सीटें बीएसपी को दी गई हैं

Updated On: Feb 21, 2019 07:16 PM IST

Bhasha

0
Lok Sabha Election 2019:  SP-BSP ने तय किया, कौन-किस सीट से लड़ेगा चुनाव

एसपी और बीएसपी ने लोकसभा चुनावों के लिए सीट तय कर लिए हैं कि कौन कौन सी सीटों पर उन्हें लड़ना है. दोनों ही दलों ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ना तय किया था. अब सीटों की पहचान कर ली गयी है कि कौन कौन सी सीटों पर एसपी और कौन कौन सी सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक बयान में 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटें एसपी को जबकि 38 सीटें बीएसपी को दी गई हैं.

एसपी के कोटे में आई 37 सीटों में कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, लखनऊ, इटावा, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फूलपुर, फैजाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर शामिल हैं.

बीएसपी जिन सीटों पर चुनाव लडे़गी, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर सीकरी, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, जौनपुर, भदोही और देवरिया शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi