आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने अपने मोबाइल ऐप पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘पार्टी ने अपने ’शक्ति ऐप’ पर दिल्ली के AICC प्रभारी पी सी चाको की एक ऑडियो क्लिप डाली है, जिसमें वो ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय मांग रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि शक्ति ऐप पर इस संबंध में शुरू किया गया सर्वे बुधवार को शुरू हुआ और यह आज यानी गुरूवार को खत्म होगा.
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ‘आप’ के साथ गठबंधन ‘लगभग तय’ है और इस महीने के अंत तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि पार्टी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी. इससे पहले तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कहते रहे थे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.