live
S M L

प्रार्थना सभा: अाडवाणी बोले- लाजवाब खाना पकाते थे अटल, साथ देखते थे सिनेमा

आडवाणी ने अटल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा, 'हम साथ में सिनेमा देखते थे.'

Updated On: Aug 20, 2018 05:37 PM IST

FP Staff

0
प्रार्थना सभा: अाडवाणी बोले- लाजवाब खाना पकाते थे अटल, साथ देखते थे सिनेमा

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा में आध्यात्म की दुनिया से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, मैंने जीवन में बहुत सारी सभाएं संबोधित की, लेकिन कभी इस तरह की सभा को संबोधित करूंगा, ऐसी कल्पना नहीं की थी. अटल के साथ मेरी दोस्ती 65 सालों से थी और यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला.'

आडवाणी ने कहा, 'मैंने एक किताब लिखी थी, उसमें अटल के नहीं आने पर मैं बहुत दुखी हुआ था. मैंने उनसे जीवन में बहुत कुछ पाया है.' अटल के साथ बिताए अपने दिनों को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि हमारे पूर्व पीएम वाजपेयी खाना बहुत अच्छा पकाते थे. फिर चाहें वो खिचड़ी ही क्यों न बनाएं, वह भी बहुत अच्छी बनती थी.'

आडवाणी ने यह भी बताया कि वह और वाजपेयी साथ में सिनेमा देखा करते थे. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचकर दुख होता है कि अब वह हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi