आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसमें कई बातें ऐसी थीं जो वो अक्सर चुनावी रैलियों में कहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए होते तो आज पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा होता. पीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के जवाब में शेर भी सुनाया. मोदी ने कहा, जी चाहता है कि सच बोलें क्या करें हौसला नहीं होता.
पीएम ने नाराज टीडीपी को खुश करने की कोशिश करते हुए कहा, 'श्रीमान राजीव जी ने खुलेआम दलित मुख्यमंत्री को अपमानित किया था. ये तेलगुदेशम पार्टी, ये एनटी रामाराव उस अपमान की आग में से पैदा हुए थे. रामाराव को उस अपमान का बदला लेने के लिए अपना फिल्म करियर छोड़कर राजनीति में आना पड़ा था.
इस बीच विपक्ष ने भी नारेबाज़ी जारी रखी. जब मोदी भाषण दे रहे थे, विपक्ष ने विरोध में 'बंद करो जुमला' जैसे नारे लगाना जारी रखा. इससे पहले समाजवादी पार्टी राज्यसभा में एड्जॉर्नमेंट नोटिस जारी किया था. एसपी नोएडा फेक एनकाउंटर केस का विरोध कर रही थी.
It is time that Modi ji realises it has been 4 years now. People were fed up because of Congress and that is why they chose you. People want to hear your schemes and not criticism of Congress: Manisha Kayande, Shiv Sena on PM's speech in Lok Sabha #Mumbai pic.twitter.com/8F4GslkyTO
— ANI (@ANI) February 7, 2018
इसी तरह बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने पीएम के भाषण का विरोध किया. मोदी के लोकसभा भाषण की आलोचना करते हुए मनीषा खांडे ने कहा, "समय आ गया है कि मोदी जी को अहसास हो, उन्हें चुनाव जीते चार साल हो गए हैं. लोग कांग्रेस से नाराज़ से इसलिए उन्होंने उन्हें चुना था. लोग आपकी योजनाएं सुनना चाहते हैं कांग्रेस की बुराई नहीं."
इसी तरह राहुल गांधी ने भी कहा कि नरेंद्र मोदी एक घंटे से ज्यादा बोले मगर राफेल डील, या किसानों, या रोजगार पर कुछ नहीं कहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.