अपडेट- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने मंजूरी मिली है. मेरा सवाल है कि चुनाव के नाम पर सरकार लोगों को चीट कर रही है या बेजरोगार युवाओं को ठग रही है? उन्हें स्पष्ट करना होगा कि इसे लागू किया जाएगा या नहीं और यदि यह संवैधानिक और कानूनी रूप से वैध है या नहीं.
WB CM on 10% reservation approved by Cabinet for economically weaker upper castes:My question is,in the name of elections can a govt cheat people or ditch unemployed youth?They've to clarify whether it will be implemented or not and if it is constitutionally&legally valid or not pic.twitter.com/l2XnYbhd4s
— ANI (@ANI) January 7, 2019
अपडेट- चुनाव से पहले बीजेपी सरकार संसद में संविधान संशोधन करे, हम सरकार का साथ देंगे. नहीं तो साफ हो जाएगी कि ये मात्र बीजेपी का चुनाव के पहले का स्टंट है: अरविंद केजरीवाल
"चुनाव के पहले भाजपा सरकार संसद में संविधान संशोधन करे, हम सरकार का साथ देंगे। नहीं तो साफ़ हो जाएगा कि ये मात्र @BJP4India का चुनाव के पहले का स्टंट है"- @ArvindKejriwal #Reservation pic.twitter.com/xWmysrqFuL
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2019
अपडेट- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आर्थिक तौर पर आरक्षण नहीं था. जातीय जनगणना आर्थिक तौर पर करने का काम किया उसे पहले पब्लिक में लाए. पता लगे कितने लोग दिहाड़ी मजदूर हैं. कौन सी जाति के लोग नाला साफ करते हैं, किस जाति के लोग भूमिहीन हैं. इन सब चीजों को छुपाने का काम भारत सरकार ने किया है. पिछड़े, दलित और आदिवासी हैं उनका आरक्षण पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रहा है.
We don't know on what basis the reservation was decided upon, says RJD Leader Tejashwi Yadav #NDAUpperCasteCard pic.twitter.com/tBBGuM6Vvt
— TIMES NOW (@TimesNow) January 7, 2019
अपडेट- देश में लंबे समय से आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को आरक्षण देने की मांग हो रही है, इस पर नेताओं की तरफ से भी बयानबाजी होती रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महिला आरक्षण पर कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी ताकत साबित करने और कांग्रेस में पुरुष नेताओं से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महिलाओं को आरक्षण देने की जरूरत नहीं थी.
अपडेट- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नए साल का इससे बेहतर कोई और उपहार नहीं हो सकता. कैबिनेट ने फैसला किया है कि सालाना 8 लाख आमदनी या 5 एकड़ से कम खेती वाले सामान्य वर्ग को भी आरक्षण की सुविधा दी जाए.
नए साल का इस से बेहतर कोई ओर उपहार नही हो सकता !!!
कैबिनेट ने फैसला किया है कि सालाना 8 लाख आमदनी या 5 एकड़ से कम खेती वाले सामान्य वर्ग को भी आरक्षण सुविधा दी जाए। #Reservation #ReservationUpperCaste— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 7, 2019
अपडेट- आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला जुमले से ज्यादा कुछ नहीं है. यह कानूनी पेचीदगियों से भरा हुआ है और संसद के दोनों सदनों से इसे पारित करने का कोई समय नहीं है. सरकार पूरी तरह से बेनकाब है: यशवंत सिन्हा
The proposal to give 10% reservation to economically weaker upper castes is nothing more than a jumla. It is bristling with legal complications and there is no time for getting it passed thru both Houses of Parliament. Govt stands completely exposed.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) January 7, 2019
अपडेट- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़ी सवर्ण जातियों के लिए आरक्षण. चुनाव की घोषणा करने वाले बिगुल ने अच्छी और सही तरह से आवाज़ दी है.
Reservation for economically backward upper castes. The bugle announcing the elections has well & truly sounded.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 7, 2019
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट ने 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण को मंजूरी दे दी है.
#BreakingNews | #Cabinet की बैठक में बड़ा फैसला- आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। फैसले पर सरकार की ओर से औपचारिक एलान अभी बाकी। #AwaazMarkets | @BJP4India pic.twitter.com/RNnO5PHXXV
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 7, 2019
जानकारी के मुताबिक, जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है उन्हें इस आरक्षण का लाभ मिलेगा. आरक्षण के लिए सरकार मंगलवार को संवैधानिक संशोधन विधेयक लाएगी और इस पर चर्चा के लिए दो दिन संसद का शीतकालीन सत्र बढ़ाया जा सकता है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकार संविधान के आर्टिकल 15 और 16 में संशोधन करेगी. ये देनों संशोधन आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए होगा या जो जनरल कैटेगरी के अंदर आते हैं.
इस पर बोलते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बहुत देर कर दी मेहरबान आते-आते. वो भी तब जब चुनाव नुक्कड़ पर पहुंच गए हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या करते हैं, वे 'जुमले' क्या देते हैं, इस सरकार को बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
Harish Rawat,Congress on 10% reservation approved by Cabinet for economically weaker upper castes: 'Bohot der kar di meherbaan aate aate', that also when elections are around the corner. No matter what they do, what 'jumlas' they give, nothing is going to save this Govt pic.twitter.com/PXBwWvNKTY
— ANI (@ANI) January 7, 2019
1000 वर्गफुट या इससे बड़े घर में रहने वाले सवर्णों को नहीं मिलेगा इस आरक्षण का फायदा. जिन सवर्णों के पास 5 एकड़ या इससे ज्यादा की जमीन है, उन्हें भी इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अभी यह बिल संसद में है और इस पर ब्रीफिंग नहीं हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.