कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘नाकामी’ और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ आज यानी सोमवार को राजघाट पर उपवास रखेंगे. अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘अनशन’ के तहत राहुल गांधी राजघाट पर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में एक दिन का अनशन करेंगे.
दिल्ली में राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दलित उत्पीड़न, सीबीएसई पेपर लीक मामला, पीएनबी घोटाला, कावेरी मुद्दे और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में सरकार की नाकामी के खिलाफ धरना देंगे.
इस संबंध में कांग्रेस की ओर से अपने सभी प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों को जो चिट्ठी भेजी गई है उसमें लिखा है, ‘शांति और सौहार्द इस देश की आत्मा में मिले हैं और इन्हें बचाने और बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.’
To protect & promote communal harmony-and against the ‘caste violence’;
Kindly join ‘Sarvjanik Upvas’ at Raj Ghat on 9th April from 11 AM to 4 PM.@RahulGandhi ji also, has kindly consented to be a part of the ‘Upvas’ pic.twitter.com/qWCevtt9Bd— Ajay Maken (@ajaymaken) April 8, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को समाज के सभी वर्गों में सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास रखने के निर्देश दिए हैं. यह उपवास राज्य और जिला मुख्यालयों में 9 अप्रैल को रखने के लिए कहा गया है.
राहुल गांधी सोमवार को बापू की समाधि राजघाट पर सुबह 11 बजे उपवास पर बैठेंगे. उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और वो तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी होंगे, जिन्हें राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को उपवास रखने का निर्देश दिया है.
12 अप्रैल को बीजेपी रखेगी देशव्यापी उपवास
इससे पहले, बीजेपी ने भी 12 अप्रैल को एक दिन के देशव्यापी उपवास का ऐलान किया है. सत्ताधारी पार्टी ने हंगामे की वजह से संसद के बजट सत्र को नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर ठीकरा फोड़ते हुए उपवास बुलाया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीते शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर एक दिन के उपवास का ऐलान किया था. इसके विरोध में 12 अप्रैल को बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में धरने पर बैठेंगे और एक दिन का उपवास रखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 9, 2018
दिल्ली बीजेपी लीडर हरीश खुराणा का दावा है कि कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार सुबह दिल्ली के रेस्टोरेंट में जमकर खाया और उसके बाद उपवास के लिए राजघाट पर गए.
राहुल गांधी के उपवास पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमिल मालवीय ने ट्वीट कर कहा, राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ. राहुल गांधी दोपहर 12.45 बजे तक अनशन स्थल पर नहीं आते हैं. उनका देर से सोकर जगने का अपना स्टाइल है.'
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अनशन स्थल पर राहुल गांधी कोई भाषण नहीं देंगे. वो यहां एक घंटे का उपवास करेंगे.
राजघाट पर एक दिन का यह सामूहिक उपवास दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया है
राजघाट पहुंचने पर राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वो अनशन स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंच गए हैं. वो कांग्रेस के बनाए उपवास मंच पर कुछ घंटों के लिए अनशन पर बैठेंगे
राहुल गांधी राजघाट पर सुबह 11 बजे से अनशन पर बैठने वाले थे. लेकिन वो अभी तक यहां पहुंचे नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार वो कुछ देर में यहां पहुंचेंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर में बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचने वाले हैं. वो यहां कुछ देर के लिए अनशन पर बैठने वाले हैं
राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए आज एक दिन के लिए सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में अनशन कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार अनशन धरने पर बैठे कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को राजघाट से जाने को कहा गया. यह दोनों नेता 1984 में हुए सिख दंगों के आरोपी हैं
राहुल गांधी के अनशन कार्यक्रम को देखते हुए राजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी आज एक दिन का उपवास रखेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दलित उत्पीड़न और नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राजघाट पर उपवास करेंगे