संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में मंगलवार को भी कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं. सोमवार को पहले दिन कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले के मुद्दे पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. संसद में आज (मंगलवार) भी पीएनबी घोटाला, एसएससी पेपर लीक का मामला और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की संभावना है.
मंगलवार सुबह संसद परिसर में कांग्रेस के सांसदों ने राहुल गांधी की अगुवाई में विरोध-प्रदर्शन किया.
Delhi: Congress MPs stage protest near Mahatma Gandhi statue in Parliament over #PNBScam; party president Rahul Gandhi also present pic.twitter.com/UOPzmDYO1U
— ANI (@ANI) March 6, 2018
लोकसभा में पीएनबी घोटाले पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को इस पर चर्चा हो सकती है. सोमवार को लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में सभी दलों के बीच यह सहमति बनी थी कि इस मुद्दे पर चार घंटे की चर्चा करवाई जाए. हालांकि इस पर विपक्षी पार्टियां मंगलवार सुबह ही अंतिम फैसला लेंगी.
Parliament witnesses continuous ruckus by Opposition over various issues on Day 1 of the second part of #BudgetSession https://t.co/SMLamVUupF
— Doordarshan News (@DDNewsLive) March 5, 2018
राज्यसभा में सरकार पीएनबी घोटाला समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है लेकिन विपक्ष नियम 266 के तहत चर्चा चाहता है जिसके तहत वोटिंग भी होती है. सभापति ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया था.
इसके अलावा एसएससी पेपर लीक मामला भी मंगलवार को संसद में उठेगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद जय प्रकाश यादव ने लोकसभा में एसएससी के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. जय प्रकाश यादव ने कहा है कि वो शून्य काल में भी यह मामला उठाएंगे.
RJD Leader Jay Prakash Narayan Yadav gives Zero hour notice in Lok sabha over #SSC Scam
— ANI (@ANI) March 6, 2018
मंगलवार को एसएसएसी परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन का आठवां दिन है. देश भर से आए परीक्षार्थी सीबीआई जांच की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. छात्र सरकार से बिनी किसी लिखित आश्वासन के अपना यह विरोध खत्म करने को तैयार नहीं हैं.
इसके अलावा टीडीपी के सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को भी हंगामा करेंगे. अगर ऐसा होता है तो सदन की कार्यवाही बाधित हो सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 6, 2018
साढ़े 3 बजे राज्यसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्षी सदस्यों ने पीएनबी घोटाले को लेकर फिर से हंगामा और नारेबाजी की. इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया
लोकसभा में विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई हैं. वो लगातार इसे लेकर हंगामा कर रही हैं इसे देखते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है
दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर हंगामा किया है. इसे देखते हुए सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है
लोकसभा में कार्यवाही दोबारा से शुरू हुई है. विपक्ष के सदस्य पीएनबी घोटाले को लेकर अभी भी हंगामा कर रहे हैं
तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में बहस के लिए तैयार है
राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया है जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. विपक्षी पार्टियों के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में घुस आए