तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए लिए उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. गोवा की पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर जीत चुके हैं. मनोहर पर्रिकर ने 4803 वोटों से जीत हासिल की. जीत के बाद उन्होंने कहा है कि वो अगले हफ्ते राज्यसभा की सदस्यता छोड़ देंगे.
Goa Chief Minister @manoharparrikar wins #PanajiBypolls with 9862 votes #LIVE: https://t.co/nPI3dEmpmG pic.twitter.com/sBjPZBlMea
— News18 (@CNNnews18) August 28, 2017
वहीं गोवा की वालपेई सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने 9297 वोटों से जीत हासिल की.
#ValpoiBypolls: BJP's candidate and Goa Health Minister Vishwajeet Rane wins by a margin of 9297 votes LIVE: https://t.co/nPI3dEmpmG pic.twitter.com/NFUuE8n04o
— News18 (@CNNnews18) August 28, 2017
वहीं दिल्ली की बवाना सीट आम आदमी पार्टी की झोली में गई है.यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंदर ने कांटे की टक्कर में जीत हासिल की. रामचंदर ने बीजेपी के वेद प्रकाश को 24052 वोटों से हराया.
बवाना उपचुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन आखिरी नतीजे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने बाजी मारी जबकि बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई.
यहां पर आप के राम चंदर को 59886 वोट मिले, जबकि बीजेपी के वेद प्रकाश को 35834 और कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार को 31919 वोट मिले.
आंध्रप्रदेश की नंद्याल विधानसभा सीट पर टीडीपी ने कब्जा जमाया है. यहां पर तेलगुदेशम पार्टी के उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद ने 27,466 वोटों से जीत हासिल की है.
ये उपचुनाव 23 अगस्त को हुए थे.
आइए डालते हैं चारों विधानसभा सीटों पर एक नजरः
आंध्र प्रदेश की नंद्याल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी और वायएसआर कांग्रेस पार्टी के बीच अहम मुकाबला था. यहां 79.13 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ था. विशेषज्ञों का कहना था कि यहां टक्कर का मुकाबला है और सीट दोनों में से किसी भी पार्टी के पाले में जा सकती है. लेकिन टीडीपी ने यहां शानदार जीत हासिल की.
दिल्ली के बवाना में सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला था. तीनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही थीं. हालांकि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद केजरीवाल की साख इस सीट पर टिकी थी. यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.
गोवा में दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. मनोहर पर्रिकर ने मार्च में देश के रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. मुख्यमंत्री बनते वक्त पर्रिकर विधायक नहीं बने थे इसलिए मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनके लिए छह महीने के अंदर उनके लिए विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था. वह पणजी से चुनाव लड़े. पणजी सीट से उनकी पार्टी के नेता सिद्धार्थ कुंकोलिंकर विधायक थे उन्होंने पर्रिकर के लिए सीट छोड़ी और वह वलपोई से उपचुनाव में खड़े हुए. गोवा की दोनों सीटे बीजेपी ने जीत ली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.