live
S M L

10 हजार के जेपी पेंशन पाने के लिए लालू ने किया आवेदन

लालू यादव को 10 हजार रुपए की पेंशन राशि मिलेगी.

Updated On: Jan 11, 2017 07:19 PM IST

IANS

0
10 हजार के जेपी पेंशन पाने के लिए लालू ने किया आवेदन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जयप्रकाश सेनानी सम्मान योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन पत्र जमा किया है. यह आवेदन बिहार के गृह विभाग को भेजा गया है.

लालू प्रसाद के नजदीकी और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक भोला यादव ने बुधवार को आईएएनएस से कहा कि सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद लालू प्रसाद के आवेदन को पेंशन भुगतान के लिए गृह विभाग में भेजा गया है.

भोला यादव ने बताया कि जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत लालू प्रसाद को हर महीने 10 हजार रुपये की राशि पेंशन के रूप में मिलेगी, क्योंकि उन्होंने जेपी आंदोलन के दौरान छह से अधिक माह जेल में गुजारा था.

बिहार में जेपी आंदोलन के वक्त जेल गए लोगों को पेंशन दिया जाता है.

जेपी सम्मान पेंशन राशि की दो कैटगरी है. जेपी आंदोलन के दौरान छह माह से कम जेल में रहने वालों को राज्य सरकार पांच हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है. जबकि छह माह से ज्यादा जेल में रहने वाले व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि 10 हजार रुपये प्रति महीने है.

बिहार में साल 2009 से लागू इस योजना में वर्तमान समय में 2,500 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

जयप्रकाश नारायण ने साल 1974 में 'संपूर्ण क्रांति' का नारा दिया था. जिसके तहत उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi