live
S M L

हां, तेज प्रताप और तेजस्वी में है मनमुटाव, बहन मीसा भारती ने की पुष्टि

हालांकि बाद में इसे लेकर विवाद बढ़ा तो मीसा भारती ने ट्वीट कर इसपर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ताओं को आपस का मनमुटाव दूर कर एकजुट होने के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है'

Updated On: Oct 08, 2018 08:09 PM IST

FP Staff

0
हां, तेज प्रताप और तेजस्वी में है मनमुटाव, बहन मीसा भारती ने की पुष्टि

लालू परिवार में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच जारी शीतयुद्ध की खबरों पर उनके ही परिवार की एक सदस्य ने मुहर लगा दी है. लालू की सबसे बड़ी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती ने सोमवार को कहा कि उनके दोनों भाइयों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

मीसा भारती ने पटना से सटे मनेर में कार्यकर्ताओं के सामने कहा, 'जिस तरह से हाथ की पांचों अंगुलियां बराबर नहीं होती वैसे ही ऊंच-नीच की बातें आती रहती हैं. थोड़ी बहुत खटपट तो चलती ही रहती है. हमारे परिवार में ही भाई-भाई में नहीं पटती.'

आरजेडी सांसद ने कहा, 'पीठ में खंजर मारिएगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसे में जो भी बातें हैं वो सामने आनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि आरजेडी बहुत बड़ा परिवार है. ऐसे में जो भी समस्याएं हैं उसे मिल-बैठकर सुलझाने की जरूरत है.

file image

मीसा भारती

मीसा के इस बयान से स्पष्ट रुप से तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच सियासी मनमुटाव की पुष्टि हो जाती है. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आती रही हैं कि दोनों भाइयों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल के दिनों में ऐसे कई मौके आए हैं जब तेज प्रताप और तेजस्वी ने एक साथ मंच साझा नहीं किया है.

हालांकि बाद में इसे लेकर हंगामा बढ़ा तो मीसा भारती ने ट्वीट कर इसपर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ताओं को आपस का मनमुटाव दूर कर एकजुट होने के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. खबर बेबुनियाद है. मैं इसका पुरजोर खंडन करती हूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi