चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के बीच सीटों के बंटवारे पर तंज कसा है.
रांची के रिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू ने भोजपुरी भाषा में ट्वीट कर लिखा कि, 'एगो बा मास्टर इन चीटरी, भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी फक्कड़ी! फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें, फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें! एगो बा पलटीमार, आ दूसरा बा कल्टीमार! पहिले पलटू-अलटू के जनता अकेले-अकेले हरावत रहे, अब दूनो के साथ में हराई!'
एगो बा मास्टर इन चीटरी & भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी & फक्कड़ी!
फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें, फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें!एगो बा पलटीमार, आ दूसरा बा कल्टीमार!
पहिले पलटू-अलटू के जनता अकेले-अकेले हरावत रहे, अब दूनो के साथ में हराई!
जय बिहार।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 27, 2018
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2019 के लोकसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
अमित शाह ने इस मुलाकात के बाद बताया कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. जबकि एनडीए गठबंधन की बाकी सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) साझा करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष ने सीटों के बंटवारे का ऐलान अगले 2 से 3 दिन में करने की बात कही थी.
लालू ने शनिवार को ट्वीट कर सीटों के बंटवारे की उसी घोषणा पर यह तंज कसा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.