लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है. सोचिए?
चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 4, 2017
इसके बाद यूजर्स उनके समर्थन और विरोध में ट्वीट और रिट्वीट किया. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में आरोपी हैं और उनपर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता है.
लालू के इस ट्वीट पर यूजर्स ने इन्हीं से जुड़ी बातों को लेकर उनपर निशाना साधा.
एक यूजर ने लिखा कि आपके घर में भी आरक्षण होना चाहिए काहें से कि कई वर्षों से वहां भी केवल एक्कै आदमी, एक्कै वर्ण अउर एक्कै जाति का आधिपत्य है. समझ रहें हैं ना.
@laluprasadrjd आपके घर में भी आरक्षण होना चाहिए काहें से कि कई वर्षों से वहाँ भी केवल एक्कै आदमी, एक्कै वर्ण अउर एक्कै जाति का आधिपत्य है.समझ रहें हैं ना
— Durga Dutt Pandey (@Durga_D_Pandey) May 4, 2017
एक यूजर ने लिखा कि आपकी अरबों की संपत्ति में भी आरक्षण होना चाहिए, क्योंकि कमाया तो आपने गरीब और बेजुबानों को लूट के ही है, तो फिर क्यों आपके ही बच्चे मौज ले. सोचो!
@laluprasadrjd आपकी अरबो की संम्पती मे भी आरक्षण होना चाहिए,क्योकि कमाया तो आपने गरीब और बेजुबानो को लूट के ही है,तो फिर क्यो आपके ही बच्चे मौज ले।सोचो!
— #BitterTruth (@TruthIsBitter99) May 4, 2017
एक यूजर ने लिखा कि पहले चारा खाना बंद कीजिए फिर आरक्षण मांगिए.
@laluprasadrjd @MAkhan360 पहले चारा खाना बन्द कीजिये फिर आरक्षण मांगिये।
— NGO Reporter (@NGOReporter) May 4, 2017
एक अन्य यूजर ने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री और तेजप्रताप को मंत्री बनाए जाने पर तंज कसते हुए लिखा कि आप अपनी बेनामी संपत्ति कंपनी के मालिक भी आरक्षण के द्वारा चुनें. आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर आरक्षण क्यों न लागू कर रहे..?
@laluprasadrjd आप अपनी बेनामी संपत्ति कंपनी के मालिक भी आरक्षण के द्वारा चुनें. आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर आरक्षण क्यों न लागू कर रहे..?
— असहिष्णु मुरली #BMJ (@murli_dhar) May 4, 2017
लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके स्वामित्व वाली कंपनी के ऊपर हाल ही में मिट्टी घोटाला का भी आरोप लगा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.