बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लालू और तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.
लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा 'केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकारें है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिल रहा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती?'
लालू ने अपने ट्वीट में आगे लिखा 'छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ? किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?'
केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकारें है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिल रहा?
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती?
छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ?किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 8, 2018
तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा 'क्या नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर पहले की तरह अब धरने पर बैठेंगे? अब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकारें रहने के बावजूद धरने पर नहीं बैठेंगे तो मतलब उनका पहले का धरना विशुद्ध नौटंकी था? नौटंकी इतनी भारी थी कि दिल्ली में अधिकार रैली करने चले गए थे.'
क्या नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष दर्जे की माँग को लेकर पहले की तरह अब धरने पर बैठेंगे?
अब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकारें रहने के बावजूद धरने पर नहीं बैठेंगे तो मतलब उनका पहले का धरना विशुद्ध नौटंकी था?
नौटंकी इतनी भारी थी कि दिल्ली में अधिकार रैली करने चले गए थे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2018
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.