राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.
दरअसल रविवार को सुशील कुमार मोदी ने एक भाषण के दौरान अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था. लालू यादव ने इसी बात पर सुशील कुमार मोदी निशाना साधा है.
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर कहा 'हाथ-गोड़ कुछु जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो... क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।’
हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों...अरे शर्म करों...
क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.. pic.twitter.com/YEPbhYwr6n
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2018
लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री परआरोप लगाते हुए कहा, 'तोहार लोगन के इकबाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.’’
इससे पूर्व लालू ने राफेल सौदे को लेकर सोमवार को ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था ‘जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस। गजबे बा....’
जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस
गजबे बा....— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 24, 2018
लालू ने गत 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था 'मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??'
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं