live
S M L

बीजेपी ने शिवसेना का इस्तेमाल किया: लालू

लालू ने आरोप लगाया कि- बीजेपी अपने सहयोगी पार्टियों को कोई महत्व नहीं देती है

Updated On: Jan 27, 2017 05:23 PM IST

IANS

0
बीजेपी ने शिवसेना का इस्तेमाल किया: लालू

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शिवसेना के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है.

शिवसेना के बीजेपी से गठबंधन खत्म कर अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने के फैसले को सही ठहराते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना का भरपूर इस्तेमाल किया है.

पटना में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा 'बीजेपी अपने सहयोगी पार्टियों को कोई महत्व नहीं देती है. शिवसेना सही रास्ते पर है. चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना का भरपूर इस्तेमाल किया है'.

गुरुवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव और बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ अपना 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विशाल गठबंधन नहीं बनने के सवाल पर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि 'चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और दूसरी छोटी पार्टियों के बीच का गठबंधन ही काफी है'.

लालू ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. बीजेपी के होशो हवास उड़ जाएंगे'.

उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल (युनाइटेड) भी यूपी में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर चुका है. इससे चुनाव में वोटों का बंटवारा नहीं होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में हम सब एक हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi