पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज का जवाब देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि मुझे खुशी है कि आपको मेरे स्वास्थ्य की चिंता है, लेकिन मुझे राज्य के विकास की चिंता है. और उसमें मैं आपका साथ चाहता हूं.
कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए शुक्रिया. मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस हम सभी के लिए ज़रूरी है और मैं इसका समर्थन करता हूं. योग और ट्रेडमिल मेरे डेली वर्कआउट रूटीन का हिस्सा है. हालांकि, मैं अपने राज्य की डेवलपमेंट फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित हूं और इस मामले पर आपका सपोर्ट चाहता हूं.
Dear @narendramodi ji I am honoured& thankU very much for d concern about my health I believe physical fitness is imptnt for all&support d cause. Yoga-treadmill r part of my daily workout regime. Yet, I am more concerned about devlpment fitness of my state&seek ur support for it.
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) June 13, 2018
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ध्यान लगाते और ट्रैक पर वॉक करते नज़र आ रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 40 की उम्र पार कर चुके आईपीएस अधिकारियों को फिटनेस चैलेंज भी दिया.
वहीं टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने खुसी जताते हुए कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि पीएम मोदी ने मुझे फिटनेस चैलेंज के लिए टैग किया. यह पीएम मोदी की एक बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ खिलाड़ियों को, बल्कि सभी को फिटनेस रुटीन का पालन करना चाहिए.
I am very happy that PM Modi has nominated me for the #FitnessChallenge. This is a very good initiative by PM sir. Not only sports persons but everyone one must follow a fitness routine: Manika Batra, Table Tennis Player pic.twitter.com/XTtDyGWquS
— ANI (@ANI) June 13, 2018
मालूम हो कि बुधवार सुबह ही पीएम मोदी ने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज के तहत अपना एक वीडियो पोस्ट था. जिसमे उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को चैलेंज किया था.
I am delighted to nominate the following for the #FitnessChallenge:
Karnataka’s CM Shri @hd_kumaraswamy.India’s pride and among the highest medal winners for India in the 2018 CWG, @manikabatra_TT.
The entire fraternity of brave IPS officers, especially those above 40.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.