कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई इच्छा नहीं थी. कांग्रेस के जौर देने पर वे मुख्यमंत्री बने. कुमारस्वामी ने कहा कि, उनके पिता और जेडी(एस) प्रमुख एच. डी. देवगौड़ा ने कहा था कि उनकी पार्टी के किसी नेता को यह पद मिलना चाहिए.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘जब कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तब उन्होंने (देवगौड़ा) ने कहा कि उसका (कुमारस्वामी) स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उसका दो बार इलाज हो चुका है. आप अपनी पार्टी में से किसी को मुख्यमंत्री बनने दें.’ कांग्रेस नेता इस पर तैयार नहीं हुए और उन पर मुख्यमंत्री बनने का दबाव बनाने लगे या फिर मुझे मुख्यमंत्री का पद देने को कहने लगे.’
इससे पहले कुमारस्वामी के पिता और जेडी(एस) प्रमुख देवगौड़ा भी कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.