कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने के प्रयास पर एक बार फिर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. पार्टी अब उनको राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र से उप-चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. इसकी मांग कहीं और से नहीं, राजस्थान से ही हो रही है.
जानकारी के लिए कुमार विश्वास आप के राजस्थान प्रभारी भी हैं. वहीं के नेता सुनील अगीवाल ने मंगलवार को कहा कि कुमार को अजमेर से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए. जबकि कुमार विश्वास पहले ही खुद को राज्यसभा के लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के निधन के बाद अजमेर में उपचुनाव होने जा रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने इसके लिए अभी तक कोई तिथि तय नहीं की है.
लोकसभा में उनकी उम्मीदवारी पार्टी को करेगी मजबूत
सुनील ने कहा, ‘हमने अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है. विश्वास को उम्मीदवार बनाने से पार्टी को राजस्थान में बहुत मदद मिलेगी.
सुनील के मुताबिक यदि वह जीतते हैं तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी एक विजेता के तौर पर मैदान में उतरेगी. अगर हार भी जाते हैं तो जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश जाएगा कि कुमार मुश्किलों के बाद भी उनके साथ बने रहे.
वहीं विश्वास के करीबी ने कहा कि कहा कि पार्टी ही कुमार विश्वास के खिलाफ गड़बड़ी करने की कोशिश कर रही है. अजमेर से उपचुनाव लड़ा कर उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार न बनाने का बहाना मिल जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.