live
S M L

कांग्रेस ने केएस अलागिरी को सौंपी तमिलनाडु की कमान, बनाया राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडु में चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है

Updated On: Feb 02, 2019 10:36 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस ने केएस अलागिरी को सौंपी तमिलनाडु की कमान, बनाया राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष

लोगसभा चुनावों के ऐन पहले कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडु के संगठन में बदलाव किए हैं. पार्टी ने केएस अलागिरी को तमिलनाडु कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडु में चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. पार्टी ने एच वसंत कुमार, के जयकुमार, एमके विष्णु प्रसाद और मयूर जयकुमार को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के बाद कांग्रेस पार्टी ने राज्य की इकाई में यह बदलाव किए हैं. अलागिरी से पहले तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिरुणावकरासर थे. पार्टी के महासचिव ने केसी वेणुगोपाल ने राज्य इकाई में की गई इन नियुक्तियों के बारे में सूचना दी. कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडू के साथ लक्ष्यद्वीप की भी राज्य इकाई में बड़े परिवर्तन और नियुक्तियां की हैं.

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए राज्य इकाइयों में परिवर्तन कर रही है. हाल ही में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी बड़े बदलाव किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi