ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सीबीआई और केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीप कोर्ट से कहा कि इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए. मेहता का दावा था कि कोलकाता पुलिस शारदा चिट फंड मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकती है. इसलिए इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 2 बजे तक कर दी जाए.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को इतना जरूरी ना समझते हुए इसकी सुनवाई 5 फरवरी सुबह 10.30 बजे करने को है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर सीबीआई को यह लगता है कि दिल्ली पुलिस सबूत नष्ट कर सकती है तो वह अपने सबूत सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली पुलिस सबूतों को नष्ट करने की कोशिश करती है तो सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ कुछ ऐसे फैसले लेगा, जिसके बाद कोलकाता पुलिस को अफसोस होगा.
Hearing on CBI plea in SC: CJI Gogoi says, "If Kolkata Police Commissioner even remotely thinks of destroying evidence, bring the material before this Court. We will come down so heavily on him that he will regret." #WestBengal pic.twitter.com/4VRhH7b4Ff
— ANI (@ANI) February 4, 2019
क्या कहा सरकारी वकील ने?
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रविवार रात जब सीबीआई के ऑफिस को सीज कर लिया गया था. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर को उनके घर में बंद कर दिया गया था. तुषार मेहता ने कहा, राजीव कुमार को इस मामले में सहयोग करना चाहिए.
क्या राजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट आएंगे?
सीबीआई और राज्य सरकार के बीच की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कल इस मामले में सुनवाई है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट पहुंचेंगे. असल में जब भी किसी मामले की सुनवाई होती है तो आरोपी को डायरेक्टली कोर्ट में नहीं बुलाते हैं. अब देखना है कि इस मामले में क्या होता है. हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में राजीव कुमार का नाम नहीं है.
कौन लड़ेगा किसका केस?
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कांग्रेस के नेता और जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी केस लड़ना चाहते हैं. वहीं सरकार और सीबीआई का पक्ष तुषार मेहता रखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.