इंफाल से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट के चीफ पायलट को उड़ान के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया. मगर असहनीय दर्द के बावजूद पायलट ने कोलकाता के नेता जी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई और यात्रियों की जान बचाई.
घटना शनिवार की है. 63 साल के कैप्टन सिल्वियो डियाज अकोस्टा कोलकाता लैंड करने ही वाले थे कि तभी उनके सीने में दर्द शुरू हो गया और वो पसीने-पसीने हो गए. सिल्वियो ने इस बात की शिकायत अपने को-पायलट से भी की.
हालांकि चीफ पायलट ने खुद को संभाला और अपने को-पायलट की मदद से फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई. इसके बाद उनको पहले एयरपोर्ट के मेडिकल यूनिट में ले जाया गया, जहां ईसीजी रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हालत काफी गंभीर है. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
चमत्कार से कम नहीं था चीफ पायलट का कारनामा
डॉक्टर के मुताबिक, अकोस्टा की हालत काफी गंभीर थी और उन्होंने जो किया वो चमत्कार से कम नहीं था. डॉक्टर ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने के बावजूद अकोस्टा ने जिस बहादुरी से प्लेन की लैंडिंग कराई, वो वाकई चमत्कार जैसा था. अभी कैप्टन अकोस्टा सुरक्षित हैं, हालांकि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.