live
S M L

किसान क्रांति यात्रा: कांग्रेस बोली- 'बादशाह' सत्ता के नशे में चूर, मायावती ने अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप लगाया. उन्होंने किसानों को दिल्ली आकर अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से कहने की इजाजत देने की मांग की

Updated On: Oct 02, 2018 10:41 PM IST

FP Staff

0
किसान क्रांति यात्रा: कांग्रेस बोली- 'बादशाह' सत्ता के नशे में चूर, मायावती ने अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

गांधी जयंती के दिन किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने के लिए विपक्षी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर इसे पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया. कांग्रेस ने कहा, 'दिल्ली सल्तनत का बादशाह (नरेंद्र मोदी) सत्ता के नशे में चूर है.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर गांधी जयंती के दिन किसानों को बेरहमी से पिटवाने का आरोप लगाया. उन्होंने मंगलवार को कहा कि किसानों को इतनी भी आजादी नहीं कि वो देश की राजधानी आकर अपना दर्द सुना सकें.

विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप लगाया. उन्होंने किसानों को दिल्ली आकर अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से कहने की इजाजत देने की मांग की.

mayawati-l1-ie

मायावती

'किसानों के साथ हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई निरंकुशता की पराकाष्ठा'

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने इसे निरंकुशता और अराजकता की चरम सीमा बताते हुए सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी किसानों की आय दोगुना कर उनके 'अच्छे दिन' लाने का वादा कर सत्ता में आई थी. लेकिन अब उनपर लाठियां और आंसू गैस के गोले चलवा रही है. जबकि किसान अपनी मांगों के समर्थन में गांधी जयंती के दिन मार्च निकालना चाह रहे थे.'

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की अपील पर हजारों किसानों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हरिद्वार से दिल्ली कूच किया. मगर उन्हें दिल्ली में घुसने से पहले दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनकारी किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े. कुछ रिपोर्ट्स में किसानों पर लाठीचार्ज होने की भी बात सामने आई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi