कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी-पीडपी गठबंधन टूटने को लेकर दिए गए बयान का केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया है. रिजिजू ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर ही कश्मीर समस्या को पैदा करने का आरोप मढ़ दिया.
उन्होंने कहा, 'सरदार पटेल ने अन्य प्रांतों की समस्या को सुलझाया. नेहरू जी ने कश्मीर की जिम्मेदारी लेकर और समस्याएं खड़ी कर दी.' साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, 'हजारों लोग मारे गए, कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ जबकि 1,60,000 लोग बाहर भी निकाल दिए गए.'
बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपके परिवार ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया और आप बीजेपी पर निशाना साध रहे हो.'
Sardar Patel ji solved all other regions. Nehru ji took charge of Kashmir & created more trouble. Thousands of people were killed, Kashmiri Pandits were slaughtered while more than 1,60,000 were forced out. Your family & party ruined Kashmir & you are accusing BJP? https://t.co/ifKykB6uiA
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 20, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर साधा था बीजेपी पर निशाना
मालूम हो कि राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन टूटने पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर को आग के हवाले कर दिया, इस दौरान कई बेगुनाहों की मौत हुई जिनमें हमारे बहादुर सैनिक भी शामिल हैं.
राहुल ने कहा था कि इस गठबंधन ने भारत को कूटनीतिक तौर पर हानि पहुंचाई है और यूपीए के कठिन प्रयास को भी तबाह कर दिया है. यह तबाही राष्ट्रपति शासन में भी जारी रहेगी.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.