live
S M L

यूपी के डिप्टी सीएम का शिवपाल को ऑफर- बीजेपी में करा दें अपनी पार्टी का विलय

मौर्य ने बुधवार को कहा कि शिवपाल चाहें तो अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

Updated On: Oct 04, 2018 03:42 PM IST

FP Staff

0
यूपी के डिप्टी सीएम का शिवपाल को ऑफर- बीजेपी में करा दें अपनी पार्टी का विलय

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की है.

मौर्य ने बुधवार को कहा कि शिवपाल चाहें तो अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. उनका स्वागत है. लेकिन बीजेपी के पास किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की गुंजाइश नहीं है.

अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न अधिनियम में बदलाव को लेकर सवर्णों में उभरी नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस कानून का दुरुपयोग नहीं होने देगी.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव से शिवपाल यादव के रिश्ते मधुर नहीं हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी से रूठे नेता शिवपाल के साथ जुड़ते जा रहे हैं.

शिवपाल ने ऐलान किया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका मोर्चा सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. पिछले कुछ समय से शिवपाल यूपी के कई क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi