कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. फिलहाल बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस सरकार बनाने के लिए गुणा-गणित में लग गए हैं. सभी पार्टियां अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए संभालने में लगी हैं. इसी बीच केरल कर्नाटक के चुनावी दंगल में केरल भी कूद गया है. आप सोच रहे होंगे भला कर्नाटक में केरल का क्या काम? केरल टूरिज्म ने सभी पार्टियों के विधायकों को अपने यहां आराम करने का ऑफर दिया है.
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुई है ऐसे में जोड़-तोड़ की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर केरल टूरिज्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि कर्नाटक के नतीजों के उतार-चढ़ाव के बीच हम सभी विधायकों को भगवान के देश केरल में सुरक्षित और सुंदर रिसॉर्ट में ठहरने के लिए आमंत्रित करते हैं. हालांकि अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है.
इस बेहद ही सामान्य और अपने राज्य में विधायकों को बुलाने वाले केरल टूरिज्म के इस ट्वीट में एक राजनीतिक संदेश भी है. जिस तरह से इस ट्वीट में रिसॉर्ट का जिक्र किया गया है, उसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्ज में भी हो रही है.
पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए बेंगलुरु के कांग्रेस नेता डी शिवकुमार के रिसॉर्ट में रुकवाया था. इस ट्वीट में भी रिसॉर्ट का जिक्र है जिसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.