live
S M L

केरल: आरोपी बिशप ने कहा चर्च के खिलाफ लोगों की ये साजिश है, पीड़िता ने वेटिकन को लिखी चिट्ठी

एक नन से रेप के आरोप का सामना कर रहे रोमन कैथोलिक बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने कहा कि कुछ लोग चर्च के खिलाफ हैं और वे सिस्टर्स का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं

Updated On: Sep 27, 2018 02:27 PM IST

FP Staff

0
केरल: आरोपी बिशप ने कहा चर्च के खिलाफ लोगों की ये साजिश है, पीड़िता ने वेटिकन को लिखी चिट्ठी

रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप का आरोप लगाने वाली नन के समर्थन में आगे आए लोगों ने अपने विरोध को मुखर कर लिया है. पंजाब के जालंधर के बिशप की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोच्ची में नन धरने पर बैठ गईं हैं. उन्होंने कहा कि- 'जब हम विरोध के लिए सामने आए थे हमें तभी पता था कि हमारी जान को खतरा है. हमने सिस्टर जनरल सिस्टर रेजिना को भी खत लिखकर शिकायत की है. लेकिन वो बिशप के ही समर्थन में रहेंगी. क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वो बिशप का समर्थन नहीं करती तो उनको पद से हटा दिया जाएगा.'

वहीं अपने खिलाफ लग रहे इन आरोपों को लेकर बिशप फ्रेंको मुलक्कल भी सामने आए और अपना बचाव किया. बिशप ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है. रेप के आरोप का सामना कर रहे बिशप ने कहा- 'पुलिस ने उनसे 9 घंटे पूछताछ की. पुलिस ने नन का भी बयान लिया लेकिन उसके बयान विरोधाभासी हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर हम दोनों में से सच कौन बोल रहा है. मैंने सुना है कि वे (नन) प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध करना उनका अधिकार है.'

साथ ही बिशप ने चर्च के खिलाफ साजिश का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोग चर्च के खिलाफ हैं और इसके लिए सिस्टर लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये एक साजिश है और कुछ लोग इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं. वो नन को आगे करके फायदा उठा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi