live
S M L

कठुआ मामला: सरकार पर नहीं भरोसा, अदालत की निगरानी में हो जांच: गुलाम नबी आजाद

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी - पीडीपी सरकार में जम्मू में सांप्रदायिक विभाजन बढ़ रहा है

Updated On: Apr 17, 2018 10:10 AM IST

Bhasha

0
कठुआ मामला: सरकार पर नहीं भरोसा, अदालत की निगरानी में हो जांच: गुलाम नबी आजाद

कठुआ मामले में कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में की जाए. इसी के साथ कांग्रेस ने पीड़ित बच्ची का केस लड़ रही वकील के लिए सुरक्षा की मांग की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह राज्य सरकार को पत्र लिखकर उस महिला वकील को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करेंगे जो पीड़िता का केस लड़ने के लिए आगे आई है.

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी - पीडीपी सरकार में जम्मू में सांप्रदायिक विभाजन बढ़ रहा है.

आजाद ने उम्मीद जताई कि पीड़िता को न्याय मिलेगा. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जिन नेताओं और वकीलों से लोगों को इंसाफ दिलाने की उम्मीद की जाती है वे आरोपियों को बचा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा , ‘ मुझे पूरा यकीन है कि न्यायपालिका न्याय करेगी. यदि इंसाफ हुआ तो उसकी आत्मा को शांति मिलेगी.’

उन्होंने कहा , ‘ जम्मू - कश्मीर और केंद्र की सरकारों पर भरोसा नहीं है. कठुआ केस की जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए .  गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट या फिर जम्मू - कश्मीर हाई कोर्ट ये फैसला करे कि केस की त्वरित जांच हो और यह अदालत की निगरानी में हो.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi