उत्तर प्रदेश के कासगंज में पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है. जहां योगी सरकार लोगों से मामले को तूल न देने की अपील कर रही है. वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से विवादित बयान आने थम नहीं रहे हैं. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि इस घटना का मतलब है कि राष्ट्र-विरोधी तत्व तिरंगा यात्रा बर्दाश्त नहीं कर सकते. उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त कार्रवाई कर रही है. इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. साथ ही इस घटना को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए.
The incident means that anti-national elements can't tolerate Tiranaga Yatra. UP govt is taking strict actions. Such incidents will not be tolerated. It should also not be politicised: Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti #KasganjClashes pic.twitter.com/tNBuwYDiaN
— ANI (@ANI) January 30, 2018
साध्वी निरंजन के अलावा बीजेपी सांसद ने विनय कटियार ने इस भी घटना को लेकर विवादित बयान दिया है. कटियार ने कहा है कि कासगंज में पाकिस्तान समर्थक आए थे, वो सिर्फ पाकिस्तान के झंडे की इज्जत करते हैं और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. इन्हीं लोगों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या की है. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए.
आपको बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें एक युवक की जान चली गई थी और एक शख्स घायल हो गया था. हिंसा के दौरान दर्जनों दुकानों और बसों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक पचास से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.