करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर सकारात्मक रूख दिखाने के बाद भी भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता को लेकर अपने रूख में कोई परिवर्तन नहीं किया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फिर दोहराया कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.
सुषमा ने बुधवार को कहा, 'भारत पिछले कई वर्षों से करतारपुर कॉरिडोर निर्माण के लिए कह रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने अब जाकर इस पर सकारात्मक रूख (पॉजीटिव रिस्पांस) दिखाया है. मगर इसका यह मतलब नहीं कि इसे लेकर द्विपक्षीय बातचीत शुरू होगी. आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.'
For many years the Indian Government has been asking for this (#Kartarpur) corridor, only now Pakistan responded positively. It doesn’t mean the bilateral dialogue will start because of this, terror & talks can’t go together. : EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/ixAUOYs2mf
— ANI (@ANI) November 28, 2018
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में हैं. वो मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुए थे. आज यानी बुधवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान यहां नरोवल जिले में करतारपुर कॉरिडोर बनाने की नींव रखेंगे.
PM Imran Khan will perform ground-breaking of #Kartarpur Corridor tomorrow. The corridor will connect Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur with Dera Baba Nanak in India's Gurdaspur District.The initiative has been lauded as a step towards building a bridge between India & Pakistan. pic.twitter.com/zCyyrt4kUL
— Govt of Pakistan (@pid_gov) November 27, 2018
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, हरदीप सिंह पुरी भी गए हैं पाकिस्तान
सिद्धू के अलावा इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी भी पाकिस्तान गए हैं. बुधवार को रवाना होने से पहले पुरी ने करतार कॉरिडोर निर्माण में सहयोग के लिए पाकिस्तान सरकार का आभार जताया.
Attari-Wagah: Union Ministers Hardeep Puri and Harsimrat Kaur Badal leave for Pakistan to attend #KartarpurCorridor foundation stone laying ceremony pic.twitter.com/ofErJFBPYi
— ANI (@ANI) November 28, 2018
I feel extremely grateful and privileged to be able to make this pilgrimage. This was a long-standing demand of the Sikh community. Express gratitude also to Pak Govt: Union Minister Hardeep Puri before leaving for Pakistan for #KartarpurCorridor foundation stone laying ceremony pic.twitter.com/1dSgp241Wd
— ANI (@ANI) November 28, 2018
पाकिस्तान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था. मगर दोनों ने विभिन्न कारणों से इसमें शरीक होने से असमर्थता जताई थी.
26 नवंबर को उपराष्ट्रपति ने भारतीय पंजाब में रखी थी आधारशिला
बता दें कि सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर बनाने के लिए नींव रखी थी.
केंद्र सरकार ने 22 नवंबर को अगले साल होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर निर्माण का फैसला किया था. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी उसी दिन यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को अपने क्षेत्र में इस कॉरिडोर के बनने की आधारशिला रखेंगे.
करतारपुर साहिब की अहमियत
करतारपुर साहिब वो जगह है, जहां 1539 ईं. में सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव के निधन के बाद पवित्र गुरुद्वारे का निर्माण करवाया गया था. इस जगह की अहमियत इसलिए है क्योंकि यहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 साल बिताए थे.
पाकिस्तान ने गुरु नानक की 549वीं जयंती के अवसर पर नवंबर में 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया था. करतारपुर कॉरिडोर बन जाने से लाखों सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में मत्था टेक सकेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.