करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने पठानकोट और अमृतसर हमले के लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख जावेद बाजवा की कड़ी आलोचना की. साथ ही मुख्यमंत्री ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि देश और पंजाब की शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश पाकिस्तान न करे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस मौके पर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद थीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को खूब खरी खरी सुनाई. सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को कड़ी चेतावनी दी.
सिंह ने पठानकोट और अमृतसर हमले के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. कुछ दिन पहले ही अमृतसर में निठारी समागम के दौरान ग्रेनेड से हमला हुआ था. इसके तार पाकिस्तान से जुड़े थे.
सिंह ने कहा- 'मैं पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर बाजवा से एक सैनिक होने के नाते कुछ कहना चाहूंगा. कौन सी आर्मी सीजफायर का उल्लंघन करना और सीमा पार के जवानों का कत्ल करना सीखाती है? कौन सी आर्मी पठानकोट और अमृतसर में हमला करने के लिए आतंकवादी भेजना सीखाती है?'
साथ ही मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान आर्मी चीफ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि- 'मैं आपको चेतावनी दे रही हूं, हम भी पंजाबी हैं. आपको न तो यहां आने की इजाजत मिलेगी न ही यहां का माहौल खराब करने दिया जाएगा.'
कैबिनेट ने लिया था फैसला;
सिख श्रद्धालुओं के लिए इस गलियारे के रास्ते पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब जाना सुगम हो जाएगा. गलियारे के निर्माण का फैसला 22 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया था. गलियारे का निर्माण गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक किया जाएगा.
करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब में नरोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव ने अपने जीवन के 18 वर्ष यहां बिताए थे. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान की सीमा से करीब तीन से चार किमी की दूरी पर रावी नदी के तट पर स्थित है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गलियारे का निर्माण कार्य चार महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान की ओर करतारपुर गलियारे के निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन 28 नवंबर को करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.