कर्नाटक में शनिवार को तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव को सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस के लिए बहुत खास माना जा रहा है. क्योंकि इस चुनाव के नतीजे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होगी कि विधानसभा के बाद उनका भविष्य किस दिशा की ओर जा रहा है. एक तरह से कहा जा सकता है कि इन चुनावों के नतीजों का असर राज्य के सियासी हालात पर भी पड़ेगा.
तीन लोकसभा सीटों- बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या पर मतदान हुआ. इसके साथ ही रामनगर और जामखंडी विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. जिसमें से शिमोगा में 61.05 प्रतिशत, बेल्लारी में 63.85 प्रतिशत और मांड्या में 53.93 प्रतिशत वोट डाले गए. वहीं विधानसभा सीटों रामनगरम में 73.71 प्रतिशत और जामखंडी में 81.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
Karnataka: 61.05 %, 63.85% & 53.93 % voting recorded in parliamentary constituencies Shimoga, Bellary & Mandya respectively. 73.71 & 81.58 voting recorded in legislative assembly constituencies Ramanagaram & Jamkhandi respectively. Voting has concluded.
— ANI (@ANI) November 3, 2018
वहीं दोपहर 3 बजे तक की वोटिंग में लोकसभा क्षेत्रों- बेल्लारी में 47%, शिमोगा में 41.49% और मांड्या में 37.7% मतदान हुआ था. इसकी तुलना में विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा था. जहां जामखंडी में 58.82% मतदान हुआ था वहीं रामनगर में 54.76% मतदान का आंकड़ा रहा था.
#KarnatakaByElection2018: Voting turnout till 3 pm - Parliamentary constituencies Bellary 47%, Shimoga 41.49% and Mandya 37.7%. Legislative assembly constituencies Jamkhandi 58.82% and Ramnagar 54.76%.
— ANI (@ANI) November 3, 2018
पहले दो घंटे में तो मतदान का आंकड़ा बहुत ही निराश करने वाला था. पहले दो घंटे में करीब छह प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था. लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा लोगों की संख्या बढ़ी. इन चुनावों के लिए करीब 6,450 मतदान केंद्र बनाए गए थे और इसमें कुल 54,54,275 मतदाता हैं. सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मुकाबले में कुल 31 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. इस चुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे.
ये उपचुनाव इसलिए खास तौर पर अहम हैं क्योंकि अगर जेडीए-कांग्रेस गठबंधन दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट भी जीत लेती है, तो अगले लोकसभा चुनावों तक उसकी सरकार पक्की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.