live
S M L

कर्नाटक: येदियुरप्पा का दावा झूठा, कांग्रेस के सभी MLA हैं साथ- डीके शिवकुमार

कुमारस्वामी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाराज होने की खबर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'कुछ नेता इससे नाराज थे लेकिन बातचीत के बाद इसे अब दूर कर लिया गया है'

Updated On: Jun 10, 2018 02:17 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: येदियुरप्पा का दावा झूठा, कांग्रेस के सभी MLA हैं साथ- डीके शिवकुमार

कर्नाटक में जनता दल सेकुलर के साथ गठबंधन कर मिली जुली सरकार बनाने और मंत्रीपद का बंटवारा होने के बाद भी कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

कुमारस्वामी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाराज होने की खबर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'कुछ नेता इससे नाराज थे लेकिन इसे अब दूर कर लिया गया है. मैं खुद उन विधायकों से संपर्क में हूं.'

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के इस दावे पर कि कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडी-एस) के कुछ नेता उनके संपर्क में हैं, और वो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. इसपर डीके शिवकुमार ने कहा, 'येदियुरप्पा को हार स्वीकार करना पड़ा है. कर्नाटक के लोगों ने उन्हें चुनाव में अपना समर्थन नहीं दिया है.'

इस बीच, कांग्रेस के असंतुष्ट बताए जा रहे नेता एम बी पाटिल ने कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उनकी मांग को लेकर आ रही खबरों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में अपने विचार राहुल गांधी को बता दिए हैं और उन्होंने मेरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना.

बता दें कि एम बी पाटिल कर्नाटक कांग्रेस में सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से वो नाराज हैं. सिद्धरमैया सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे एम बी पाटिल की नजर उपमुख्यमंत्री पद पर थी. सूत्रों के अनुसार इसे लेकर उन्होंने पार्टी के अंदर बगावत का बिगुल बजा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi