कर्नाटक में गठबंधन सहयोगियों के बीच भारी खींचतान के बाद शुक्रवार रात मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. मुख्यमंत्री ने अहम वित्त विभाग अपने पास रखा है जबकि गृह विभाग उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को दिया है. परमेश्वर कांग्रेस के नेता हैं.
#Karnataka CM HD Kumaraswamy retains 11 portfolios including Dept of Finance. Dy CM G Parameshwara to keep Home dept excluding Intelligence Wing. Congress' DK Shivakumar given Major & Medium irrigation from Water Sources Dept & Medical education from Family & Welfare department pic.twitter.com/cEv7d65Wzo
— ANI (@ANI) June 8, 2018
कुमारस्वामी ने ऊर्जा विभाग भी अपने पास रखा है. इस विभाग को लेकर दोनों दलों कांग्रेस और जेडीएस के बीच विवाद था. विभागों का बंटवारा सत्ता साझेदारी समझौते के तहत किया गया है.
कांग्रेस और जेडीएस में वित्त विभाग को लेकर खींचतान की अटकलें थीं. ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस अपने पास वित्त विभाग रखेगी ताकि किसानों के कर्ज माफ कर 2019 का चुनावी माहौल बनाया जा सके. कांग्रेस की इस योजना पर कुमारस्वामी फिलहाल रोक लगाते दिख रहे हैं.
विभाग बंटवारे की सबसे खास बात यह रही कि सीएम कुमारस्वामी ने लगभग सभी अहम विभाग अपने पास रखे हैं. इसमें वित्त, ऊर्जा, इंटेलीजेंस, सार्वजनिक उपक्रम, कैबिनेट मामले, प्रशासनिक सुधार आदि शामिल हैं.
कुमारस्वामी के पास 11 विभाग रहने के एक सवाल के जवाब में जेडीएस नेता दानिश अली ने कहा, इससे पता चलता है कि किसी गठबंधन में जूनियर पार्टनर का भी कितना बड़ा रोल हो सकता है. इससे यह भी पता चलता है कि गठबंधन सरकार कैसे चलती है. अब हमारी सरकार के आलोचकों को जवाब देना चाहिए.
This only shows, that in a coalition govt, the junior partners are really important. This is how coalition works. Now, the critics of our coalition politics have to answer: Danish Ali, JD(S) on CM HD Kumaraswamy retaining 11 portfolios in Karnataka govt including Dept of Finance pic.twitter.com/sW2tuRf7NN
— ANI (@ANI) June 8, 2018
डेक्कन क्रॉनिकल ने मंत्री पद के बंटवारे को लेकर एक रिपोर्ट में कहा है कि कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार के पहले राउंड में 15 सीटें भरने का फैसला किया था और बाकी पद बाद के महीनों में भरे जाने की बात थी. इस बीच नेताओं की बगावत को देखते हुए प्रदेश के नेताओं ने हाई कमान से आग्रह कर इसी राउंड में वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाने की मांग रखी है. इन नेताओं में एचके पाटिल, रामलिंगा रेड्डी और एसआर पाटिल जैसे नेताओं के नाम हैं.
एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया, ज्यादातर नाराज नेता 2019 तक इंतजार नहीं करना चाहते. ऐसे में दूसरे राउंड का फेरबदल बहुत जल्द हो सकता है. मंत्री पद की इच्छा रखने वाले बाकी के नेताओं को सरकारी बोर्ड और निगमों में जगह दी जाएगी.
दो साल पर मंत्री बदलेगी कांग्रेस
सत्ता साझेदारी सिर्फ जेडीएस-कांग्रेस के बीच ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने अपने लिए भी एक खास योजना बनाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कर्नाटक सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों को दो साल पर बदल दिया जाएगा. इतना ही नहीं, जो मंत्री ठीक से काम नहीं करेंगे, उन्हें हटाया भी जा सकता है. प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने पिछली सरकार में भी मंत्रियों के फेरबदल की योजना बनाई थी लेकिन वह लागू नहीं हो पाई.
हालिया योजना के बारे में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा, दो साल पर जब फेरबदल होगा तो जो नए मंत्री बनाए जाएंगे उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. जो मंत्री ठीक से काम नहीं करेंगे उन्हें 6 महीने के लिए खुद की समीक्षा करने के लिए भेजा जाएगा.
कांग्रेस में बगावती सुर
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बने अभी कुछ दिन भी नहीं बीते कि मंत्रिमंडल को लेकर फूट पड़नी शुरू हो गई है. करीब एक दर्जन नेता जिनको कैबिनेट में जगह नहीं मिली, उन्होंने विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है.
न्यूज18 के लिए डीपी सतीश की एक रिपोर्ट बताती है कि उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के घर पर हुई देर रात की मीटिंग में भी इसका कोई हल नहीं निकल पाया और असंतुष्ट विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नामी विधायक एमबी पाटिल, रोशन बेग, शमनूर शिवशंकरप्पा और सतीश झरकिहोली, एम कृष्नप्पा, दिनेश गुंडुराव, ईश्वर खांड्रे उन विधायकों में शामिल हैं जो कि कैबिनेट में मंत्रियों के चुनाव को लेकर खासतौर पर असंतुष्ट हैं.
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता पाटिल, गुंडूराव, बेग, रेड्डी, झरकिहोली और शिवशंकरप्पा का मंत्रिमंडल में शामिल न किया जाना चौंकाने वाला था. अपमानित महसूस करते हुए वे लोग इस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.