कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की एक हरकत से कांग्रेस पार्टी शर्मसार हो गई है. दरअसल कांग्रेस के यह वरिष्ठ नेता आवेश में आकर एक महिला से बदसलूकी कर बैठे और सार्वजनिक रूप से उसे धमकी दे डाली.
दरअसल सिद्धरमैया मैसूर दौरे पर आए थे. यहां एक महिला उनके विधायक बेटे की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थी. सिद्धरमैया यह जानकर तैश में आ गए और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे सामने खड़ी शिकायतकर्ता महिला के हाथों से माइक खींचने का प्रयास किया. मगर इस कोशिश में महिला का दुपट्टा उनके हाथों में आ गया.
उन्होंने महिला का दुपट्टा खींचा और उसे धक्का दे दिया. पूर्व मुख्यमंत्री के महिला की बेइज्जती करने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
#WATCH Former Karnataka Chief Minister and Congress leader Siddaramaiah misbehaves with a woman at a public meeting in Mysuru. #Karnataka pic.twitter.com/MhQvUHIc3x
— ANI (@ANI) January 28, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस हरकत की आलोचना हो रही है. बीजेपी ने इसे लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि क्या वो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कांग्रेस में केवल एक ही परिवार का सम्मान करने का रिवाज है. उन्होंने कहा कि इस घटना से कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच फिर उजागर हुई है.
Union Minister Prakash Javadekar on Siddaramaiah misbehaving with a woman: Rahul Gandhi should tell what he'll do with him. This is a crime, the way he abused her. That's how they see women, they haven't changed since the tandoor case. They only respect women from one family. pic.twitter.com/SKyTdgXzHi
— ANI (@ANI) January 28, 2019
अपने नेता की इस हरकत पर कांग्रेस बचाव की मुद्रा मैं है. पार्टी नेता दिनेश गुंडू राव ने सिद्धरमैया का बचाव करते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी.
Dinesh Gundu Rao,Congress on Siddaramaiah misbehaving with a woman: Sometimes when people start asking questions in a rough way & after hearing them out when they don’t stop, you want to pull the mic. When pulling the mic the dupatta came along with. There was no such intention. pic.twitter.com/69RZdczxjK
— ANI (@ANI) January 28, 2019
कौन हैं सिद्धरमैया?
सिद्दारमैया दक्षिण भारत के कांग्रेस के बड़े नेता हैं. 70 वर्षीय सिद्धरमैया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वो मई 2013 से मई 2018 तक राज्य के बाइसवें मुख्यमंत्री थे.
पूर्व में वो जनता परिवार के सदस्य रह चुके हैं. जनता दल (सेकुलर) के सदस्य के तौर पर वो दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
2018 के विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया ने बादामी और चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ा था. इनमें से बादामी पर उन्हें जीत मिली थी जबकि चामुंडेश्वरी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.