कर्नाटक में पिछले कुछ समय से जारी सियासी उथल-पुथल का दौर थम नहीं रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर उनके विधायकों को लालच देकर अपने पाले में करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
शनिवार को कुमास्वामी ने कहा कि राज्य में 'ऑपरेशन कमल' अभी भी जारी है. बीती रात को उन्होंने (बीजेपी) हमारे चार में से एक विधायक को काफी बड़ी अमाउंट ऑफर की थी. लेकिन हमारे विधायकों ने यह कहकर इसे इनकार कर दिया कि उन्हों इसकी जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने (विधायकों) उन्हें ऐसा करने से बाज आने की भी नसीहत दी.
सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी उनके (जनता दल सेकुलर) विधायकों को तोड़ने की हर संभव प्रयास कर रही है.
Karnataka CM: Operation Kamala is still on. Last night they (BJP) offered one of our MLAs huge amount of money. You'll be surprised to know the amount. Our MLA told them he doesn't need any gift¬ to try these things with him. This is how they are still working on poaching. pic.twitter.com/dt1tN6Kt7N
— ANI (@ANI) January 26, 2019
वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी.एस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम किसी 'ऑपरेशन कमल' में शामिल नहीं हैं. उनके विधायक खुद ही पार्टी में घमासान से दुखी होकर इससे अलग होना चाह रहे हैं.
येदियुरप्पा ने कहा कि यह उनकी (एच.डी कुमारस्वामी) जिम्मेदारी है कि वो अपने विधयकों को एकजुट रखें. उन्हें हमारे खिलाफ आधारहीन बयान देने से बचना चाहिए. हम लोग 106 विधायक (बीजेपी के 104 और 2 निर्दलीय) हैं और यहां विपक्ष में हैं.
BS Yeddyurappa, BJP: We aren't indulging in any Operation Kamala.Their MLAs are trying to go away from them due to their internal fight. It's their duty to keep them intact.They should stop giving baseless statements against us.We're 104&2 independent MLAs are also in opposition. pic.twitter.com/i80jz95X0Z
— ANI (@ANI) January 26, 2019
दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस-JDS सरकार से समर्थन वापस लिया
राज्य में दरअसल यह सियासी संकट तब खड़ा हो गया था जब पिछले दिनों कथित रूप से मुंबई के एक आलीशान होटल में कांग्रेस के चार विधायकों के साथ रूके दो निर्दलीय विधायकों (एच. नागेश और आर.शंकर) ने कुमारस्वामी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी थी.
इसके बाद यह अटकलें जोर पकड़ने लगी थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक जो बीजेपी के संपर्क में हैं वो पार्टी से अपना इस्तीफा दे देंगे.
बता दें कि पिछले साल (2018) मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने गठबंधन कर राज्य में मिलीजुली सरकार बनाई थी. 224 सदस्यों वाले विधानसभा में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी हालांकि वो फिर भी बहुमत से दूर रह गई थी. कांग्रेस को 80 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.