कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी सरकार के स्थिर होने की बात दोहराई है.
बुधवार को उन्होंने कहा, सिर्फ एक या दो विधायकों को छोड़कर बाकी सभी विधायक हमलोगों (कांग्रेस) के संपर्क में हैं. वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. तब आपको सरकार की ताकत पता चल जाएगी. एक भी विधायक अपना इस्तीफा नहीं देने जा रहा.
Karnataka Minister, D. K. Shivakumar: Except one or two, all the MLAs are in touch with us, they are going to attend Congress Legislative Party meeting. You'll know the strength of the government, not even a single MLA is going to resign. pic.twitter.com/RoaUSmLtBh
— ANI (@ANI) January 16, 2019
इससे पहले, बुधवार को ही मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों (मुंबई के एक आलीशान होटल में कथित रूप से ठहरे) से मीडिया को दूर रखा गया है. लेकिन वो सभी मुझसे लगातार संपर्क में हैं. मैं उन सबसे बातचीत कर रहा हूं. कुमारस्वामी ने कहा कि वो (कांग्रेस विधायक) लौट आएंगे. हमारे गठबंधन (कांग्रेस- जनता दल सेकुलर) पर कोई संकट नहीं है. मैं पहले भी निश्चिंत था और अब भी हूं. चिंता की कोई बात नहीं. खुश रहना चाहिए.
Karnataka CM HD Kumaraswamy: MLAs(Congress MLAs in Mumbai hotel) are unreachable to the media, not to me, I am in touch with everybody and I am speaking to everybody, they will come back. Our coalition is going on smoothly. I was relaxed and I am relaxed. Don't worry, be happy pic.twitter.com/OW6QHeda7z
— ANI (@ANI) January 16, 2019
दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस-JDS सरकार से समर्थन वापस लिया
बता दें कि मंगलवार को कथित रूप से मुंबई के एक आलीशान होटल में कांग्रेस के चार विधायकों के साथ रूके दो निर्दलीय विधायकों (एच. नागेश और आर.शंकर) ने कुमारस्वामी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी थी.
इसके बाद यह अटकलें जोर पकड़ने लगी थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक जो बीजेपी के संपर्क में हैं वो पार्टी से अपना इस्तीफा दे देंगे.
पिछले साल मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने गठबंधन कर राज्य में मिलीजुली सरकार बनाई थी. 224 सदस्यों वाले विधानसभा में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी हालांकि वो फिर भी बहुमत से दूर रह गई थी. कांग्रेस को 80 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.