कर्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित होंगे. इन चुनावों में बीजेपी के सामने जेडीएस और कांग्रेस है. विधानसभा चुनावों में गठबंधन की जीत के बाद बीजेपी के सामने एक बड़ी चुनौती है. हालांकि इस पर जेडीएस का कहना है कि बीजेपी को बाहर करने के लिए वह कांग्रेस के साथ एक बार फिर आएगी.
2,662 नगर वार्ड, 29 शहर नगर पालिकाओं, 53 शहर नगर पालिकाओं, 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरेशन वार्ड पर वोटिंग हुई थी. जेडीएस निकाय चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार है. यह समर्थन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए किया जा रहा है. सभी सीटों पर 8,340 उम्मीदवार थे. वहीं कांग्रेस के 2,306, बीजेपी के 2,203 और 1,397 जेडीएस के थे.
सोमवार को वोटों की गिनती होगी. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. उम्मीद है कि नतीजे रात तक घोषित हो जाएंगे. इन चुनावों में EVM का इस्तेमाल किया गया था.
इस चुनाव में कई उम्मीदवारों को पार्टियों ने टिकट नहीं दी थी इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने सबसे ज्यादा लोगों को चुनाव से बेदखल कर दिया था क्योंकि इन लोगों पर पार्टी के अनुशासन को तोड़ने का आरोप था.
भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में वोटिंग पर भी असर पड़ा था. स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि शांति के साथ चुनाव संपन्न करने के लिए भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 3, 2018
कांग्रेस पीछे नहीं चल रही है. अगर सेकुलर वोट जोड़ लें तो कांटे की टक्कर है. ये चुनाव छोटे-छोटे मुद्दों पर आधारित थे, इसलिए ये नतीजे बहुत अहम नहीं हैं.
कुल 2664 सीटों में से 2631 के नतीजे आ गए हैं. इनमें सबसे आगे कांग्रेस है. कांग्रेस को 967 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके बाद 917 सीटों के साथ बीजेपी है. तमिलनाडु की सत्तारुढ़ पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. जेडीएस को सिर्फ 373 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
इस बीच जेडीएस के एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन करने की तैयारी कर ली है. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी के नतीजे अभी जैसे हैं जरूरी नहीं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भी ऐसे ही रहे.
इस बीच जेडीएस के एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन करने की तैयारी कर ली है. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी के नतीजे अभी जैसे हैं जरूरी नहीं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भी ऐसे ही रहे.
बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन उन्होंने यह उम्मीद जरूर जताई कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ही जीतेगी.
बीजेपी उम्मीदवार वीरप्पा सिरागनवर बागलकोटे काउंसिल के वार्ड नंबर 19 से जीत गए हैं. अपनी जीत का जश्न उन्होंने कुछ इस अंदाज में मनाया.
बीजेपी उम्मीदवार वीरप्पा सिरागनवर बागलकोटे काउंसिल के वार्ड नंबर 19 से जीत गए हैं. अपनी जीत का जश्न उन्होंने कुछ इस अंदाज में मनाया.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस और जेडीएस तुमकुर और मैसूर में गठबंधन कर सकते हैं ताकि हर हाल में बीजेपी को हराया जा सके. दोनों पार्टियां गठबंधन के बाद बहुमत में हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईएस ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी काडर की मेहनत की बदौलत उनलोगों ने शिवमोगा कॉरपोरेशन इलेक्शन जीत लिया है. नतीजे सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक आ सकते हैं.
2664 सीटों में से 1412 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से कांग्रेस को 560 सीटों और बीजेपी को 499 सीटों पर जीत मिल चुकी है. जेडीएस 178 सीटों पर जीत हासिल करके तीसरे नंबर पर है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने 150 सीटों पर जीत का परचम फहराया है.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की पांच महिला उम्मीदवारों को कर्नाटक के निकाय चुनावों में जीत हासिल हुई है.105 में से 46 पर कांग्रेस, 36 पर बीजेपी और 13 पर जेडीएस आगे चल रही है. छह सीटों पर नतीजे आने अब भी बाकी हैं. मैसूर में तीन वार्ड्स पर SDPI आगे चल रही है.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की पांच महिला उम्मीदवारों को कर्नाटक के निकाय चुनावों में जीत हासिल हुई है.105 में से 46 पर कांग्रेस, 36 पर बीजेपी और 13 पर जेडीएस आगे चल रही है. छह सीटों पर नतीजे आने अब भी बाकी हैं. मैसूर में तीन वार्ड्स पर SDPI आगे चल रही है.
भारतीय जनता पार्टी को दक्षिण कन्नड़ जिले की उल्लाल सीट पर जीत मिली है.
अर्शीकेरे के 6 और चननारायापटना के 2 वार्ड पर जेडीएस को जीत मिली है. 31 अगस्त को वोट डाले गए थे. 3897 पोलिंग स्टेशनों पर लोगों ने अपना वोट दिया था. ऐसा पहली बार हुआ जब चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव में नोटा का ऑप्शन भी शामिल किया.
बीजापुर के मुद्देबिहाल म्यूनसिपल वार्ड में बीजेपी सात वार्ड जीत चुकी है. कांग्रेस 4 सीटों पर और निर्दलीय कैंडिडेट 4 वार्ड जीत चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ गुलबर्गा जिले के अफजलपुर के पंचायत टाउन में कांग्रेस वार्ड नंबर 1, 9 और 17 जीत चुकी है.
कलबुर्गी में अलांदा टाउन म्यूनसिपल काउंसिल में 102 निकायों के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है.
कर्नाटक निकाय चुनाव: 102 निकायों में मतों की गिनती शुरू हो गई है. यहां 31 अगस्त को चुनाव हुए थे. आज शाम तक इनके रिजल्ट आ जाएंगे.
फ़र्स्टपोस्ट के लाइव में आपका स्वागत है