36 लाख से ज्यादा लोगों की नजरें कल यानी 3 सितंबर को कर्नाटक निकाय चुनाव 2018 के परिणामों पर होंगी. 31 अगस्त 2018 को राज्य के 3897 पोलिंग स्टेशनों पर लोगों ने अपना वोट दिया था और यह पहली बार था जब चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव में नोटा का ऑप्शन भी शामिल किया था.
31 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई जिसके परिणाम की घोषणा 3 सितंबर को होगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तक ही सही तरीके से नतीजे स्पष्ट हो पाएंगे. बता दें कि सोमवरपत, विराजपत और कुशालनगर में बाढ़ जैसे हालात के चलते वोटिंग नहीं हो पाई थी। इस पर चुनाव आयोग के कमिश्नर का कहना है कि हालात में सुधार होते ही यहां पर भी चुनाव होंगे.
साल 2013 में 4,976 सीटों के लिए निकाय चुनाव हुआ था जिसमें से कांग्रेस ने 1960 सीटों के साथ जीत दर्ज की थी जबिक बीजेपी और जेडी-एस दोनों को 905 सीटों पर जीत मिली थी. अब देखना ये होगा कि कर्नाटक के निकाय चुनाव का परिणाम कैसा होता है. लोग किस पार्टी पर अपना भरोसा दिखाते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.