live
S M L

कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार में BSP कोटे से मंत्री एन महेश का इस्तीफा मंजूर

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने एन महेश के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया है

Updated On: Oct 15, 2018 09:54 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार में BSP कोटे से मंत्री एन महेश का इस्तीफा मंजूर

कर्नाटक में जनता दल सेकुलर (जेडीएस)-कांग्रेस की गठबंधन सरकार को झटका लगा है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री एन महेश का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उसे राज्यपाल वजुभाई बाला के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है.

सोमवार सुबह सीएम कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में जेडीएस के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा से बात करने के बाद एन महेश के इस्तीफे को स्वीकार करने का फैसला किया.

एन महेश कुमारस्वामी कैबिनेट में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) कोटे से एकमात्र मंत्री थे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए 11 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इस्तीफा देते वक्त महेश ने कहा था कि उनका सर्मथन कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन को जारी रहेगा.

बीएसपी विधायक एन महेश का इस्तीफा ऐसे वक्त आया है जब देश में 5 राज्यों में अगले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के साथ इन राज्यों में चुनावी गठबंधन से इनकार कर दिया है. महेश के इस्तीफे को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi