कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी बुधवार शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक होंगे. यह घटनाक्रम अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी विरोधी एक मंच तैयार कर सकता है. कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित नेता परमेश्वर के नाम को मंजूरी दी है.
वेणुगोपाल ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के रमेश कुमार अगले विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) होंगे, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद जद (एस) के खाते में जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 22 और जेडीएस से 12 मंत्री होंगे. गुरुवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के बाद वे शपथ लेंगे. कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर इस्तीफा दे दिया था.
कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर गुरुवार को चर्चा होगी. गठबंधन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए एक समन्वय समिति गठित की जाएगी. जेडीएस प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को राज्यपाल वजुभाई वाला विधानसभा के सामने शाम साढ़े चार बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
यह कुमारस्वामी का दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2006 से अक्टूबर 2007 के बीच 20 महीनों तक जेडीएस-बीजेपी गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 23, 2018
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार बनने के बाद एक साथ दिखा पूरा विपक्ष. कांग्रेस से सोनिया-राहुल, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु, आरजेडी से तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने एक साथ मंच पर मिलाया हाथ. ये एकजुटता बीजेपी के खिलाफ नए राजनीतिक समीकरण के संकेत हैं
बैंगलोर में समारोह स्थल से नदारद दिखे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. हालांकि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वे समारोह स्थल पर मौजूद थे
शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी ने गवर्नर वजुभाई वाला को भेंट किए फूल. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बन गई है. एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं. कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद की शपथ ली है. कांग्रेस के ही केआर रमेश कुमार को स्पीकर बनाया गया है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा.
सीएम कुमारस्वामी के बाद अब कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने ली उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद की शपथ
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला की मौजूदगी में एचजी कुमारस्वामी ले रहे हैं शपथ. इसी के साथ कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनें हैं
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी.
बैंगलोर में समारोह स्थल पहुंचे राहुल-सोनिया.थोड़ी ही देर में शपथ ग्रहण समारोह में शुरू होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में 6 मुख्यमंत्री, कई पूर्व सीएम और कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं.
विधानसभा पहुंचे कुमारस्वामी, कुछ ही देर में लेगें शपथ
कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह
अपनी पत्नी के साथ विधानसभा पहुंचे एचडी देवगौड़ा
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अखिलेश यादव और मायावती
शपथ ग्रहण समारोह से पहले बैंगलोर में मौसम में आया बदलाव
थोड़ी देर पहले UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए विधायकों को संबोधित किया
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सोनिया गांधी और राहुल गांधी
बैंगलोर में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और सीताराम येचुरी ने की मुलाकात.
विधानसभा परिसर में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां एक लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं समारोह स्थल पर 3 हजार वीआईपी मेहमानों के अलग बैठने का भी इंतजाम किया गया है.
कोई भी दुखी नहीं है, हम सब एक साथ हैं. हमारी सरकार सत्ता में आई है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कर्नाटक मुख्यमंत्री पद का इच्छुक हूं. सब कुठ ठीक है: डी.के शिवकुमार
एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे बेंगलुरु पहुंचे पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव
आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बेंगलुरु पहुंची.
सीताराम येचुरी और शरद पवार बेंगलुरु पहुंचे
बेंगलुरु: जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचें.
Dr BR Ambedkar Road (from Balekundri Circle to KR Circle)
Raj Bhavan Road (from CTO Junction to Raj Bhavan Junction)
LH Road (from Raj Bhavan Jn to Chalukya Circle)
Queen’s Road (from Thimmaiah Junction to Queen’s Circle)
Seshadri Road (from KR Circle to Anandrao Circle)
Palace Road (from Mysore Bank Circle to Kalpana Circle)
Devaraj Urs Road (from Chalukya Circle to MS Building
Race Course Road (from Trilight Junction to Chalukya Circle)
Park House Road (from AGs Junction to CID Junction)
Inside Cubbon Park
Miller Road (from LRDE Junction to Chalukya Circle)
Infantry Road (from Ali Askar Road Junction. to Traffic HQ Junction)
Ali Askar Road (from Raj Bhavan Junction to Ali Askar Cross Road)
KG Road (from Police Corner to Mysore Bank Circle)
Old Post Office Road (from Mysore Bank Circle to KR Circle)
Nrupathunga Road (from KR Circle to Police Corner)
NR Road (from Hudson Circle to Town Hall)
SJP Road (from Mysore Road Flyover Down Ramp to Town Hall)
P Kalinga Rao Road (from NR Junction to Subbaiah Circle)
Kasturba Road (from Hudson Circle to Queen’s Circle)
Mallya Hospital Road (from Siddalingaiah Circle to RRMR Jucntion)
RRMR Road (from RRMR Junction to Hudson Circle)
Cubbon Road (from CTO Circle to Manipal Centre)
Central Street (from Anil Kumble Circle to BRV Junction)
T Chowdaiah Road (from Old High Grounds Junction to Cauvery Junction)
Ramana Maharshi Road (from Cauvery Junction to Mekhri Circle)
Sir CV Raman Road (from Mekhri Circle to BHEL Circle)
Jayamahal Road
Ballari Road
बेंगलुरु में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
येदियुरप्पा बोले- भूख, लालच और सत्ता है जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन का आधार. इस तरह का गठबंधन तीन महीने से ज्यादा नहीं चलेगा.
घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. किसानों के हितों के रक्षा हमारी प्राथमिकता है: एचडी कुमारस्वामी