कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. येदियुरप्पा के इस्तीफे पर तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि वो सभी लोग जो लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं वो इससे खुश हैं.
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा, भारतीय राजनीति में यह ऐतिहासिक दिन है. सिद्धारमैया ने कहा कि राज्यपाल का फैसला, इस लोकतंत्र पर धब्बा है. सिद्धारमैया ने कहा कि राज्यपाल पर अमित शाह का बहुत दबाव था. उन्होंने कहा कि, येदियुरप्पा के पास फ्लोर टेस्ट के लिए संख्याबल नहीं था.
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा कि, वो राज्यपाल की ओर से सरकार गठन करने के लिए निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि, जब कठपुतली का खेल दिखाने वाला असफल हो जाता है, तो कठपुतली गिर जाती है, टूट जाती है.
Poor Mr Yeddyurappa. When the puppeteers fail, the puppet falls and breaks.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि हम अस्थायी रूप से पराजित हुए हैं, हम मजबूत वापसी करेंगे.
I believe that unarmed truth and unconditional love will have the final word in reality. This is why right, temporarily defeated, will come back stronger. Thank you Karnataka ।
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 19, 2018
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में लोकतंत्र जीता है. संविधान का पालन किया गया है.कांग्रेस पार्टी की तरफ से, मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े थे.
Democracy has won in Karnataka. Constitution has been upheld.
On behalf of the Congress party, I thank all those who stood by us. #CongressDefeatsBJP— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 19, 2018
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, लोकतंत्र के जीत की बधाई. कर्नाटक को बधाई. देवेगौड़ा जी, कुमारस्वामी जी, कांग्रेस और अन्य को बधाई.
Democracy wins. Congratulations Karnataka. Congratulations DeveGowda Ji, Kumaraswamy Ji, Congress and others. Victory of the 'regional' front
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2018
I just spoke with Kumaraswamy Ji and congratulated him. He invited me for the oath taking ceremony on Monday @hd_kumaraswamy
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2018
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि , हम कांग्रेस, जेडी (एस), स्वतंत्र और बीएसपी के विधायकों को बधाई देना चाहते हैं जिन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के प्रलोभनों का विरोध किया। वU पार्टी के सिद्धांतों और पार्टी नेतृत्व द्वारा उठाए गए निर्णय के साथ खड़े थे.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया-
आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है. सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं. नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2018
#KarnatakaFloorTest BJP could not install its Govt inspite of all its tactics. It is a great win of democracy & unity of opposition parties. In d interest of maintaining faith in democracy Governors need to adopt uniform parameters for invitation to form Governments in d States.
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) May 19, 2018
शरद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा 'बीजेपी अपनी सभी रणनीतियों के बावजूद अपनी सरकार स्थापित नहीं कर सकी. यह विपक्षी दलों के लोकतंत्र और एकता की एक बड़ी जीत है. लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखने के लिए राज्यपालों को राज्यों में सरकार बनाने के लिए निमंत्रण के लिए समान मानदंडों को अपनाने की जरूरत है.'
#KarnatakaFloorTest BJP could not install its Govt inspite of all its tactics. It is a great win of democracy & unity of opposition parties. In d interest of maintaining faith in democracy Governors need to adopt uniform parameters for invitation to form Governments in d States.
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) May 19, 2018
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा 'येदियुरप्पा का इस्तीफा लोकतंत्र की जीत है. पूरा देश इस फैसले से खुश है. मैं राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में खुशी व्यक्त करता हूं.'
Resignation of BS Yeddyurappa as Karnataka's CM is a true victory for democracy. Entire nation is happy with the current turn of events. As a Chief Minister and a firm believer of democracy, I am expressing my happiness.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.