कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भले ही यह भरोसा दिला रहे हों कि सत्ताधारी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में सबकुछ ठीक है, लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का एक वीडियो कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है.
इस वीडियो में सिद्धरमैया मौजूदा सरकार के लंबे वक्त तक चलने पर आशंका जताते सुने जा सकते हैं. इसमें दिख रहा है कि जब सिद्धरमैया से इस सरकार के 5 साल पूरी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कथित रूप से कहा, '5 साल... मुश्किल है... देखते हैं लोकसभा चुनाव (2019) के बाद क्या होता है.'
इसके साथ ही वो कहते हैं, 'लोकसभा चुनाव पूरी होने तक तो वो (सरकार) बने रहेंगे, उसके बाद क्या कुछ होता है (वो हमें देखना होगा)'
कांग्रेस-जेडीएस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया इन दिनों धर्मस्थल स्थित नैचुरोपैथी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, उनका यह वीडियो कथित रूप से वहीं रिकॉर्ड किया गया है.
कर्नाटक की गठबंधन सरकार में खटास की तमाम चर्चाओं के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने हालांकि साफ किया कि यह सरकार 5 साल का अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी. परमेश्वर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैंने इसे (वीडियो) नहीं देखा है, जब हमारे बीच (सरकार बनाने को लेकर) समझौता हो चुका है, हमने यह सरकार 5 वर्षों तक चलाने का समझौता किया है. हम 5 साल तक साझा सरकार चलाएंगे.'
जी परमेश्वर बोले- हमने 5 वर्षों तक सरकार चलाने का समझौता किया
वहीं सिद्धरमैया की इन कथित टिपण्णियों को लेकर जब परमेश्वर से दोबारा पूछा गया तो वो साफ तौर पर खीझे नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं यह कह रहा हूं... अगर आप बार-बार वही सवाल करेंगे, तो भी मैं वही जवाब दूंगा. मैं यह आधिकारिक रूप से कह रहा हूं कि यह सरकार अपने 5 साल पूरा करेगी.'
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष परमेश्वर ने यह भी कहा, 'मैं पार्टी का (प्रदेश) अध्यक्ष हूं और मैं यह कह रहा हूं. राजनीति में कब क्या होगा कोई यह पहले से नहीं बता सकता, लेकिन हमने 5 वर्षों तक सरकार चलाने का समझौता किया है.'
उधर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस के साथ असहमतियों की बात स्वीकार की थी, लेकिन साथ ही कहा था कि 'यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने (मंत्रियों के) नाम पर फैसला लिया, हां, कुछ लोग नाखुश हैं. लेकिन कांग्रेस आलाकमान उनसे बातचीत कर रही है. हमारे पास मुख्यमंत्री सहित 34 कैबिनेट सीटें हैं और हमारे पास 118 विधायक... जाहिर सी बात है कुछ तो नाराज होंगे ही.'
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.