कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अगर मैं जीता तो मेरा असर और हारा तो पूरी जिम्मेदारी ईवीएम की होगी.
Please save this tweet for future reference. If I win it was all my charm & hard work. If I lose it’s all down to those blasted EVMs.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 15, 2018
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्लीज इस ट्वीट को भविष्य के लिए सुरक्षित कर लीजिए. यदि मैं जीता तो यह मेरे असर और कड़ी मेहनत का नतीजा होगा. यदि मैं हार गया तो पूरी जिम्मेदारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की होगी.
काउंटिंग के शुरुआती घंटे में पोस्टल बैलट गिने जा रहे थे तब कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन जैसे ही ईवीएम खुला बीजेपी ने बढ़त बना ली जो शाम तक बरकरार रही.
ईवीएम खुलने के बाद बीजेपी की बढ़त को देख कर कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि भारत में कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है जसने ईवीएम पर सवाल न उठाएं हो. यहां तक की बीजेपी ने भी अतीत में ऐसा किया है. जब सभी पार्टियां ईवीएम पर संदेह कर रही हैं तो बीजेपी को मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने में क्या समस्या है.
BJP MP Subramanian Swamy's reaction when asked about Congress raising questions on EVMs #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/ZWGSrdwaD8
— ANI (@ANI) May 15, 2018
इस संबंध में जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से सवाल पूछा गया तो वह बिना कुछ बोले ही जोर-जोर से हंसने लगे.
Et tu #Karnataka.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 15, 2018
उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर ट्वीट करने के बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बीजेपी के प्रदर्शन पर हैरानी जताई. उमर ने ट्वीट में लिखा कि 'ए तू, कर्नाटक?' (कर्नाटक, तुम भी?). लैटिन भाषा के इस वाक्य का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति खासकर दोस्त से विश्वासघात मिला हो.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.