live
S M L

Karnataka Election 2018: नतीजों से पहले नेताओं को आई भगवान की याद, करा रहे हैं पूजा-हवन

इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वहीं जेडीएस को किंगमेकर की भूमिका में देखा जा रहा है

Updated On: May 15, 2018 09:06 AM IST

FP Staff

0
Karnataka Election 2018: नतीजों से पहले नेताओं को आई भगवान की याद, करा रहे हैं पूजा-हवन

कर्नाटक के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि आज यानी 15 मई को ही तय होगा की कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वहीं जेडीएस को किंगमेकर की भूमिका में देखा जा रहा है. एक्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा किया जाए तो कर्नाटक में सत्ता की चाबी JDS के पास रहेगी. ऐसे में अब तीनों ही पार्टियों ने नतीजों से पहले प्रार्थना शुरू कर दी है.

जेडीएस के सीएम पद के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने अपने घर पर सुबह-सुबह हवन का आयोजन किया.

वहीं मतगणना से पहले दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हवन-पूजन का आयोजन किया.

उधर बीजेपी के उम्मीदवार बी.श्रीरामुलू ने अपने घर में विशेष पूजा-अर्चना की है. श्रीरामुलू बादामी सीट पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के जो भी रूझान आ रहे हैं वो बेहद शुरुआती रूझान हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की पूरी तस्वीर दोपहर तक साफ होने की संभावना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi