कर्नाटक में दो लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी केवल एक सीट पर ही जात का स्वाद चख सकी. वहीं बाकी की सीटों पर कांग्रेस और जेडीएस का दबदबा रहा. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 5 में से 4 सीटें जीत ली हैं. इन पांचों सीटों में बेल्लारी सीट को काफी अहम माना जा रहा था.
बेल्लारी विधानसभा में जनार्दन रेड्डी का दबदबा माना जाता है. जनार्दन बीजेपी नेता हैं और अवैध खनन मामले में बीते कई दिनों से जमानत पर हैं. जमानत पर रहते हुए वह फरार चल रहे हैं. माना जा रहा है कि जनार्दन रेड्डी पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से ही बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है.
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद माइन माफिया कहे जाने वाले जनार्दन रेड्डी पर ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने की बात सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक 600 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल एक कंपनी और उसके मालिक अहमद फ़रीद को प्रवर्तन निदेशालय की जांच से बचाने के लिए जनार्दन रेड्डी ने 18 करोड़ रुपए की एक डील की थी.
क्या14 साल बाद बेल्लारी सीट जीतने वाली कांग्रेस रेड्डी ब्रदर्स को फंसा रही है ?
ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि कहीं जनार्दन रेड्डी को फंसाने के पीछे अभी बेल्लारी विधानसभा से 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाली कांग्रेस का हाथ तो नहीं है क्योंकि बेल्लारी को रेड्डी बंधुओं का गढ़ माना जाता है?
इस सवाल के जवाब में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष यदियुरप्पा ने कहा, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. जो गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही. सबकुछ कानून और आदेशों के हिसाब से होना चाहिए'.
I don't agree, whoever has done wrong should be prosecuted. Everything should be done according to law and order: BS Yeddyurappa,Karnataka BJP Chief when asked "if state govt is targeting Janardhan Reddy after huge margin win in Bellary". pic.twitter.com/6SkY9O0HDM
— ANI (@ANI) November 8, 2018
वहीं डीके शिवकुमार का कहना है कि रेड्डी के खिलाफ पुलिस जांच तो लंबे समय से चल रही है. हमारी सरकार को इस जांच से कोई मतलब नहीं है. हम इन सब में दखल नहीं देना चाहते क्योंकि वो बीजेपी नेता हैं. कानून खुद अपना काम करेगी.
A police investigation is going on since a long time, the govt has nothing to do with this type of investigation. We don't want to interfere as he is a BJP leader. Law will take its own course: DK Shivakumar,Karnataka Minister on Janardhan Reddy who is absconding in bribery case pic.twitter.com/GoqRkoDOBY
— ANI (@ANI) November 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.