live
S M L

BJP हमारे विधायकों को तोड़ने की रच रही है साजिश: कर्नाटक कांग्रेस

केपीसीसी अध्यक्ष डीजी राव ने साफ किया कि कांग्रेस का कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है. जिनके नामों के बारे में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है वो सभी मेरे और पार्टी नेताओं के संपर्क में हैं

Updated On: Sep 12, 2018 01:50 PM IST

FP Staff

0
BJP हमारे विधायकों को तोड़ने की रच रही है साजिश: कर्नाटक कांग्रेस

कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन की सरकार चला रही कांग्रेस ने बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, अगर उन्हें (बीजेपी) को लगता है कि वो हमारे विधायकों को तोड़ लेंगे तो हम उन्हें बता दें कि बीजेपी के 7-8 विधायक कांग्रेस और जेडीएस के साथ आने को तैयार हैं.'

राव ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के तोड़-फोड़ के खेल में शामिल नहीं होना चाहती क्योंकि यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. मगर यदि बीजेपी ऐसा करना जारी रखती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

उन्होंने साफ किया कि उनका कोई भी विधायक कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहा है. जिनके नामों के बारे में मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है वो सभी मेरे और पार्टी नेताओं के संपर्क में हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi